- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- arun jaitley and ravishankar prasad on Rahul Gandhi's Minimum Income Guarantee Scheme
दैनिक भास्कर हिंदी: जेटली और रविशंकर ने साधा राहुल पर निशाना, बोले- कांग्रेस गरीबों से धोखा करती है

हाईलाइट
- रविशंकर प्रसाद और अरुण जेटली ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
- राहुल ने सोमवार को मिनिमम इनकम गारंटी स्कीम का ऐलान किया था।
- रविशंकर ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा भारत के लोगों को झूठे सपने दिखाए हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर निशाना साधा है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए राहुल ने सोमवार को मिनिमम इनकम गारंटी स्कीम का ऐलान किया था। इस स्कीम पर हमला करते हुए रविशंकर ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा भारत के लोगों को झूठे सपने दिखाए हैं। वहीं वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास रहा है कि गरीबों को नारे दो, लेकिन किसी भी तरह की सुविधा मत दो।
रविशंकर ने कहा, 'आज राहुल गांधी ने मिनिमम इनकम गारंटी स्कीम की घोषणा की। पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने 1971 में 'गरीबी हटाओ' का नारा दिया था। हमने सोचा था कि इससे गरीबी हट जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। इसके बाद जब राजीव गांधी पीएम बने, उन्होंने एक और नारा दिया। राजीव गांधी ने कहा था कि मैं दिल्ली से 1 रुपए भेजता हूं और केवल 15 पैसे गांवों तक पहुंचता है।'
Union Min RS Prasad: Today Rahul Gandhi announced Minimum Income Guarantee Scheme.Indira Gandhi had raised slogan of 'Gareebi Hatao' in 1971.We thought poverty had been removed but nothing happened. Rajiv Gandhi was PM,he said I send Re 1 from Delhi&only 15 paise reaches villages pic.twitter.com/rsZmStMER2
— ANI (@ANI) March 25, 2019
रविशंकर ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी हमेशा से झूठ बोलती आ रही है। उन्होंने हमेशा लोगों को झूठे सपने दिखाए हैं। इससे कोई भी फर्क पड़ने वाला नहीं है, क्योंकि पिछले 55 सालों में कांग्रेस हमेशा से गरीब विरोधी रही है।' वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'इंदिरा जी ने भी 1971 में 'गरीबी हटाओ' मुद्दे पर चुनाव जीता था, लेकिन उन्होंने गरीबी हटाने के लिए आवश्यक कदम नहीं उठाए। वह उत्पादन बढ़ाने में विश्वास नहीं करती थीं, वह धन को बढ़ाने में विश्वास नहीं करती थीं, वह केवल गरीबी को बढ़ाने में विश्वास रखती थीं।'
जेटली ने कहा, 'कांग्रेस ने गरीबी के नाम पर लोगों को 50 साल तक गुमराह किया है। अगर इतनी सारी स्कीम देने के बाद भी आपको लगता है कि आज भी भारत में 20 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जिनके पास 12,000 की भी आमदनी नहीं है, तो यह आपकी असफलता है। इतने सालों तक देश में आपकी सरकार रहने के बावजूद आपने गरीबी को और ज्यादा बढ़ने दिया।
Finance Minister Arun Jaitley: Indira ji won election in 1971 on 'gareebi hatao' but she didn't take the necessary steps to remove poverty. She did not believe in increased productivity, she did not believe in generation of wealth, she only believed in redistribution of poverty. pic.twitter.com/8Ybq2HcnIX
— ANI (@ANI) March 25, 2019
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ा ऐलान किया है। राहुल गांधी ने सोमवार को ऐलान करते हुए कहा कि अगर देश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो हम हर साल देश के 20 फीसदी गरीब परिवारों को 72 हजार रूपये देंगे। ये पैसा सीधा गरीब के खाते में जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि हमारा देशवासियों से वादा है कि हम देश से गरीबी मिटा देंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि मिनिमम इनकम गारंटी स्कीम के तहत हर गरीब परिवार की मासिक कमाई 12 हजार रुपये तक पहुंचाई जाएगी। उदाहरण के लिए अगर आपकी आय 7000 रुपये मासिक है तो फिर कांग्रेस सरकार की ओर से 5000 रुपए दिए जाएंगे। अगर आपकी मासिक आय 2 हजार रुपये है, तो कांग्रेस की सरकार आपको 10 हजार रुपये देकर 12 हजार रुपये की न्यूनतम आय की श्रेणी में लाने का काम करेगी। अगर आपकी न्यूनतम आय 12 हजार रुपये को पार कर जाती है, तो आप इस सुविधा के हकदार नहीं रहेंगे।
क्लोजिंग बेल: गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 236 अंक टूटा, निफ्टी भी फिसला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (24 मई 2022, मंगलवार) उतार चढ़ाव के बाद शाम को गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 236.00 अंक यानी कि 0.43% नीचे 54,052.61 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 89.50 अंक यानी कि 0.55% की गिरावट के साथ 16125.15 के स्तर पर बंद हुआ।
हालांकि बैंक निफ्टी 42 अंकों की बढ़त के साथ 34290 पर बंद हुआ। इंडिया विक्स 9.83 % बढ़कर 25.70 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में 33 शेयर लाल रहे जो एक व्यापक बिक्री की स्थिति दर्शाते हैं। निफ्टी शेयरों में डॉ रेड्डी, जीएनएफ सी, पावर ग्रिड, कोटक बैंक में सर्वोच्च तेजी रही। वहीं डिवीज लैब, टेक महिंद्रा, ग्रासिम, हिंदलिवर सबसे अधिक गिरे।
निफ्टी ने डेली टाइम फ्रेम पर शूटिंग स्टार पैटर्न बनाया है जो आनेवाले सत्र के लिए मंदी का संकेत है। पिछले 14 दिनों से निफ्टी 15750 से 16410 के बीच ट्रेड कर रहा है। किसी भी तरफ इन दोनों स्तरों में ब्रेकआउट होने पर ही निफ्टी की अगली बड़ी दिशा निर्धारित होगी। इसके अतिरिक्त निफ्टी ने 21 दिनों के मूविंग एवरेज की नीचे समाप्ति दी है जो उसमे कमजोरी का संकेत है।
हालांकि मोमेन्टम संकेतक एमएसीडी तथा स्टॉकिस्टिक सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे हैं, ओवेरसोल्ड क्षेत्र से वापसी की है, ये निफ्टी में तेजी का संकेत है। निफ्टी 16000 पर मजबूत सपोर्ट ले सकता है, तेजी की दशा में 16300 का स्तर एक तात्कालिक अवरोध हो सकता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 33600 तथा अवरोध 34800 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 73 अंकों की बढ़त के साथ 54,362 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 26 अंकों की तेजी के साथ 16,241 के स्तर पर खुला था।
पलक कोठारी
शोध सहयोगी
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पित्रोदा का बयान दुर्भाग्यपूर्ण और पाक की बातों का समर्थक : अरुण जेटली
दैनिक भास्कर हिंदी: अमेरिका की तरह हम कर सकते है पाकिस्तान में घुसकर कार्रवाई - जेटली
दैनिक भास्कर हिंदी: जेटली का राहुल पर तंज, कहा- राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर पाठ पढ़ना पढ़े तो ये आश्चर्यजनक
दैनिक भास्कर हिंदी: पुलवामा अटैक: मोदी बोले- जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा