- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Arun Jaitley says India doesnt need Bechara like Kumaraswamy
दैनिक भास्कर हिंदी: अरुण जेटली बोले- भारत को कुमारस्वामी जैसे बेचारों की कोई जरूरत नहीं

हाईलाइट
- केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने साधा कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी पर निशाना।
- भारतीय राजनेता बिलकुल भी बेचारा या कमजोर व्यक्ति नहीं हो सकता।
- कुमारस्वामी ऐसे बेतुके बयान देकर ट्रेजडी किंग तो नहीं बनना चाहते हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कर्नाटक के CM कुमारस्वामी पर हमला करते हुए सोमवार को एक फेसबुक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने कुमारस्वामी के एक कार्यक्रम में रोने को लेकर तंज कसते हुए लिखा कि भारतीय राजनेता बिलकुल भी बेचारा या कमजोर व्यक्ति नहीं हो सकता। दरअसल जेटली ने यह पोस्ट कुमारस्वामी के उस बयान पर लिखा, जिसमें उन्होंने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि, मैं वो बेचारा हूं जो अपने दर्द को खुद ही सह रहा है और यह जहर से कम नहीं है।
जेटली ने लिखा कि यह बहुत बेतुका बयान है। एक तो पहले गठबंधन बनाओ और फिर उसी को लेकर नौटंकी करो। कुमारस्वामी का यह बयान सुनकर ऐसा लग रहा है, जैसे मैं हिंदी सिनेमा के उस दौर में पहुंच गया हूं जब ऐसे इमोशनल डायलॉग मारे जाते थे। जब उन्हें पता था कि हमारी विचारधारा अलग है तो उन्होंने गठबंधन का सोच भी कैसे लिया। अगर सोच भी लिया तो वह इससे देश को भुगतने के लिए क्यों छोड़ रहे हैं। CM कुमारस्वामी ऐसे बेतुके बयान देकर ट्रेजडी किंग तो नहीं बनना चाहते हैं। भारत के प्रधानमंत्री और सरकार को आज कितने चैलेंज फेस करने होते हैं। ऐसे में कुमारस्वामी कैसे इस चैलेंज से किनारा कर सकते हैं।
जेटली ने कर्नाटक में जनता दल सेक्यूलर और कांग्रेस के गठबंधन के सरकार पर हमला करते हुए लिखा कि यह एक बिना विचार धारा वाली मौका परस्त सरकार है। इनका कोई एजेंडा नहीं है। इनका बस एक मोटिव है, मोदी को दूर रखने का। यह पार्टियां पहले तो खुद गड्ढ़े खोदती हैं और फिर खुद ही उसमें गिरने की नौटंकी करते हैं। इनका उद्देश्य खुद का बचाव करने का होता है। देश के लिए इनकी कोई जवाब देही नहीं होती।
जेटली ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, कांग्रेस बस यह चाहती है कि इस देश में एक ही परिवार का रूल हो। इस देश में परिवारवाद लाने में कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। अगर कोई दूसरा आगे बढ़ना भी चाहे तो उन्हें कुमारस्वामी की तरह सबके सामने रोना पड़ता है। जेटली ने कहा कि कांग्रेस ठीक वैसे ही धोखा कर रही है, जैसा उन्होंने चरण सिंह, चंद्रशेखर, देवगौड़ा और गुजराल के साथ किया था।
आगामी लोकसभा चुनाव पर तीसरे फ्रंट के बनने की खबर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, ऐसी चर्चा तो हर चुनाव में होती है। अलग-अलग विचारधारा वाले राजनीतिक दल एक ग्रुप में आने की बात कर रहे हैं। इनमें से कुछ तो स्वाभाविक हैं और कुछ समय समय पर अपनी विचारधारा बदलते रहते हैं। इनमें TMC, DMK, TDP, BSP और JD(S) जैसी पार्टियां शामिल हैं। भाजपा को इनसे चुनाव में कोई भी दिक्कत नहीं होने वाली है। उन्होंने कहा कि, भारत को एक मजबूत सरकार की जरूरत है और NDA सरकार ने भारत में विकास किया है। NDA ने भारत से गरीबी दूर की है और भारत को वर्ल्ड की सबसे तेजी से बढ़ती इकोनॉमी बनाया है। हमें इसमें सुधार के लिए दस साल की जरूरत है।
बता दें कि शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान कुमारस्वामी का दर्द सबके सामने छलका था। इस दौरान उनकी आंखों में आंसू भी थे। कुमारस्वामी ने कहा, पार्टी के लोग इस बात से खुश हैं कि उनके अन्ना या थम्मा (भाई) सीएम बने हैं लेकिन वह मौजूदा हालात से दुखी हैं। कुमारस्वामी ने कहा, कोई नहीं जानता लोन माफी के लिए अधिकारियों को मनाने के लिए मुझे कितनी मशक्कत करनी पड़ी है। अगर मैं चाहूं तो दो घंटों के भीतर सीएम का पद छोड़ दूं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।