असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर, पत्नी बेटे समेत कुल 7 की मौत कई जवान घायल
- IED पर घात लगाकर बैठे थे उग्रवादी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मणिपुर में असम राइफल्स की एक यूनिट पर आतंकी हमला हुआ है हमला मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के सिंघट में हुआ। जिसमें कमांडिंग ऑफिसर और उनकी पत्नी और बेटे समेत 7 जवान मारे गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों ने जब काफिले पर हमला किया। उस वक्त सीओ के साथ उनका परिवार भी था। सेना की टुकड़ी पर घात लगाकर बैठे उग्रवादियों ने अचानक हमला किया। इस हमले में असम राइफल्स के सीओ समेत उनकी पत्नी और बच्चे की मौत हो गई है। इसके साथ ही तीन जवान भी शहीद हो गए हैं। वहीं कुछ जवानों के घायल होने की जानकारी मिल रही हैं। आतंकी हमले के बाद सेना के जवानों ने इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। हमले के पीछे मणिपुर की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का हाथ बताया जा रहा है। पैरा मिलिट्री और राज्य के सुरक्षाबल उग्रवादियों को तलाशने में जुटे हुए हैं
बताया जा रहा है कि असम राइफल्स के कमांडिंग आफिसर के काफिले में कमांडिंग ऑफिसर के परिवार के सदस्य और क्विक एक्शन टीम के सदस्य मौजूद थे। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इस हमले कि निंदा की है। सीएम बीरेन सिंह ने ट्वीट कर कहा दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Created On :   13 Nov 2021 3:37 PM IST