केरल : कोचीन शिपयार्ड में ब्लास्ट, 5 लोगों की मौत
डिजिटल डेस्क, कोच्चि। केरल के कोचीन शिपयार्ड में धमाका होने की खबर आई है। बताया जा रहा है कि इस धमाके में कम से कम 5 लोगों के मारे जाने की खबर है। जबकि 11 लोग इस हादसे में घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
ONGC की शिप में हुआ धमाका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ONGS का ड्रिल शिप "सागर भूषण" मरम्मत के लिए कोचीन शिपयार्ड लाया गया था। इसी दौरान उसके वॉटर टैंक में धमाका हो गया, जिसके कारण आग लग गई। इस धमाके में कम से कम 5 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 11 लोगों घायल हुए हैं। सभी घायलों को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया है।
नितिन गड़करी ने जताया दुख
Shocked by unfortunate blast at Cochin Shipyard where 4 people have died. My heartfelt condolences to bereaved families. I have spoken to MD,Cochin Shipyard n asked him to provide all necessary medical support to victims n to initiate immed inquiry with help of concerned agencies
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) February 13, 2018
इस हादसे में रोड और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गड़करी ने दुख जताते हुए ट्वीट किया गया है। इस ट्वीट में उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति शोक जताया है। उन्होंने कहा कि कोचीन शिपयार्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर से बात की है। घायलों को सभी मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही गड़करी ने इस हादसे की जांच कराने का भी आदेश दिया है।
केरल के सीएम ने भी जताया शोक
CM Pinarayi Vijayan expressed grief over the tragedy in Cochin Shipyard. He offered his condolences to the families of those who lost their lives.
— CMO Kerala (@CMOKerala) February 13, 2018
वहीं केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी इस हादसे पर शोक जताया है। केरल सीएम ऑफिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, जिसमें लिखा है "सीएम पिनराई विजयन ने कोचीन शिपयार्ड हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।"
Created On :   13 Feb 2018 12:30 PM IST