अयोध्या मामला : सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष के वकील से पूछा, सुरक्षा चाहिए?

Ayodhya case: Supreme Court asked the lawyer of Muslim side, want security?
अयोध्या मामला : सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष के वकील से पूछा, सुरक्षा चाहिए?
अयोध्या मामला : सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष के वकील से पूछा, सुरक्षा चाहिए?

नई दिल्ली, 12 सितम्बर (आईएएनएस)। अयोध्या मामले की सुनवाई कर रहे सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली संवैधानिक पीठ ने गुरुवार को मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन से पूछा कि क्या उन्हें सुरक्षा की जरूरत है।

वरिष्ठ अधिवक्ता धवन ने कहा कि उन्हें सुरक्षा की जरूरत नहीं है और उन्होंने जोर देकर कहा कि कोर्ट में किसी भी मामले पर बहस के दौरान वे निष्पक्ष रहते हैं। धवन ने पूर्व में काशी और कामाख्या मामलों में अपनी जिरह का हवाला दिया।

धवन ने कोर्ट को बताया कि मामले पर बहस जारी रखने के लिए माहौल अनुकूल नहीं है और उन्होंने अपनी विधि टीम के क्लर्क को हाल ही में मिली धमकी का हवाला दिया। धवन ने कहा कि उनके क्लर्क को अन्य क्लर्को के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है।

Created On :   12 Sep 2019 10:30 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story