बांदा बस हादसा : ट्रक चालक व मालिक के खिलाफ मुकदमा

Banda bus accident: truck driver and owner sued
बांदा बस हादसा : ट्रक चालक व मालिक के खिलाफ मुकदमा
बांदा बस हादसा : ट्रक चालक व मालिक के खिलाफ मुकदमा

बांदा (उप्र), 26 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र में सोमवार हुए बस और ट्रक की सीधी टक्कर के मामले में मंगलवार को पुलिस अज्ञात ट्रक चालक और उसके मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए बाराबंकी रवाना हो गई है।

तिंदवारी के थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर सैमरी नाला पुल के मोड़ के पास उप्र राज्य परिवहन निगम (रोडवेज) की बस और एक ट्रक के बीच हुई सीधी टक्कर के मामले में मंगलवार को बांदा डिपो प्रभारी मोहम्मद नसीम की तहरीर पर ट्रक के अज्ञात चालक और उसके मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित कई आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस बाराबंकी जिले के लिए रवाना हो गई है। ट्रक बाराबंकी का बताया गया है।

सोमवार को हुए भीषण हादसे में बस सवार नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और 15 लोग लोग घायल हो गए थे। इनमें छह सवारियों की हालत ज्यादा चिंताजनक है। हादसा इतना भयानक था कि चालक की तरफ वाला बस हिस्सा चकनाचूर हो गया।

Created On :   26 Nov 2019 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story