बांदीपोरा सुरक्षा बलों ने मुठभेड दो आतंकियों मार गिराया, मारे गए आतंकियों ने की थी कश्मीरी पंडित राहुल बट की हत्या
- मारे गए आतंकियों में से एक का कनेक्शन बडगाम में हुई कश्मीरी पंडित राहुल बट की हत्या से भी है।
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सेना के जवानों ने एनकाउंटर में दो आतंकवादियों को मार गिराया है। दोनो ही आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा के बताए जा रहे है। साथ ही कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए आतंकियों का कनेक्शन बडगाम में हुई कश्मीरी पंडित राहुल बट की हत्या से भी है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के इलाके में मौजूद होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर में बांदीपोरा के बरार इलाके में तलाशी अभियान चलाया। अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान में सुरक्षा बलों पर गोली बारी के बाद यह मुठभेड़ में बदल गया इसके बाद जबावी कार्रवाही की गई। मुठभेड दो आतंकवादीयों को मारा गया जिसकी शिनाख्त कराई जा रही है। पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि इलाके में सेना के जवानों के द्वारा कार्रवाही जारी है।
#UPDATE | One more terrorist was neutralized during the encounter which broke out at the Brar (Aragam) area of Bandipora. Operation in progress. Further details shall follow: JK Police
— ANI (@ANI) May 13, 2022
Created On :   13 May 2022 8:18 PM IST