एनडीए की बैठक से पहले, नीतीश ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा

Before the NDA meeting, Nitish submitted his resignation to the Governor
एनडीए की बैठक से पहले, नीतीश ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा
एनडीए की बैठक से पहले, नीतीश ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा
हाईलाइट
  • एनडीए की बैठक से पहले
  • नीतीश ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा

पटना, 13 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

उनके साथ उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा(एस) प्रमुख जीतन राम मांझी और विकासशील इंसान पार्टी(वीआईपी) अध्यक्ष मुकेश साहनी ने राज्यपाल से मुलाकात की ओर पूरे कैबिनेट का इस्तीफा सौंपा।

नीतीश ने इससे पहले कहा था कि एनडीए गठबंधन बिहार में नई सरकार के गठन के लिए आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए रविवार को बैठक करेगी।

एनडीए नेताओं को यह भी उम्मीद है कि बैठक में पांच सालों के लिए मुख्यमंत्री का निर्णय किया जाएगा, जिसके बाद वे सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

इसकी उम्मीद है कि जदयू की तरफ से अशोक चौधरी, विजय चौधरी, विजेंद्र यादव इस बैठक में मौजूद रहेंगे। वहीं भाजपा से सुशील मोदी, नित्यानंद राय, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल मौजूद रहेंगे। इसके अलावा मांझी और साहनी बैठक में मौजूद रहेंगे।

आरएचए/एएनएम

Created On :   13 Nov 2020 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story