बंगाल : गैर-उपनगरीय यात्री ट्रेनों का परिचालन 2 दिसंबर से फिर से शुरू होगा

Bengal: Non-suburban passenger trains will resume operations from December 2
बंगाल : गैर-उपनगरीय यात्री ट्रेनों का परिचालन 2 दिसंबर से फिर से शुरू होगा
बंगाल : गैर-उपनगरीय यात्री ट्रेनों का परिचालन 2 दिसंबर से फिर से शुरू होगा
हाईलाइट
  • बंगाल : गैर-उपनगरीय यात्री ट्रेनों का परिचालन 2 दिसंबर से फिर से शुरू होगा

कोलकाता, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। पूर्वी रेलवे (ईआर) के अंतर्गत 54 गैर-उपनगरीय यात्री ट्रेनों का परिचालन 2 दिसंबर से फिर से शुरू होगा।

इस साल मार्च के अंतिम सप्ताह में कोरोना की वजह से इन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, हावड़ा डिवीजन में कम से कम 30 ट्रेनें चलेंगी और 22 ट्रेनें आसनसोल डिवीजन में जबकि दो ट्रेनें मालदा डिवीजन में चलेंगी।

इससे पहले, पूर्वी रेलवे (ईआर) और दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) दोनों में उपनगरीय ईएमयू ट्रेन सेवाओं को 11 नवंबर से फिर से शुरू कर दिया गया था।

हावड़ा डिवीजन में आठ ट्रेनें बर्धमान-रामपुरहाट सेक्शन और रामपुरहाट-गुमानी सेक्शन में चलाई जाएंगी, जबकि दो ट्रेनें रामपुरहाट-दुमका-जसीडीह सेक्शन में चलाई जाएंगी। इनके अलावा, कटवा-अजीमगंज में आठ ट्रेनें और कटवा-अजीमगंजखंड में चार यात्री ट्रेनें हावड़ा मंडल में भी चलेंगी।

आसनसोल डिवीजन में 22 ट्रेनों में, बर्धमान-आसनसोल खंड में आठ, अंडाल-संथिया, आसनसोल-धनबादमें चार-चार, आसनसोल-जसीडीह-झाझा सेक्शन में दो और अंडाल-जसीडीह सेक्शन में दो पैसेंजर ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें बुधवार से नियमित रूप से चलाई जाएंगी।

मालदा-मंडल में, दो ट्रेनें मालदा-बरहरवा खंड में चलेंगी

आरएचए/एएनएम

Created On :   1 Dec 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story