बेंगलुरु : पत्नी को गोली मारकर शख्स ने की आत्महत्या की कोशिश
- बेंगलुरु : पत्नी को गोली मारकर शख्स ने की आत्महत्या की कोशिश
बेंगलुरु, 16 नवंबर (आईएएनएस)। एक 40 वर्षीय शख्स ने अपनी पत्नी संग कथित तौर पर पारिवारिक विवाद के चलते गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और बाद में फांसी के फंदे से लटककर खुद अपनी जान देने की कोशिश की। यह जानकारी पुलिस ने दी।
यह घटना बसवेश्वरनगर इलाके की है।
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता की पहचान सुमित्रा और उसके पति की पहचान कलप्पा के रूप में की गई है। ये दोनों पति-पत्नी कोडगु जिले के रहने वाले हैं।
प्रथम दृष्टया जांच से मालूम पड़ता है कि कलप्पा छोटी-छोटी बातों को लेकर अपनी पत्नी से झगड़ा किया करता था।
पुलिस ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से कहा, झगड़े के बाद दोनों गुस्से से तिलमिलाए हुए थे। कलप्पा ने अपनी सिंगल बैरल ब्रीच लोडिंग (एसबीबीएल) से अपनी पत्नी पर गोली दाग दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने आगे कहा, पत्नी की हत्या करने के बाद कलप्पा को अपनी गलती का एहसास हुआ, जिसके चलते उसने खुद फांसी के फंदे से लटककर खुदकुशी करने की कोशिश की।
गोली चलने की आवाज सुनाई देने पर पड़ोसियों में से किसी एक ने पुलिस को इसकी शिकायत की। मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने कलप्पा को अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष करते हुए पाया। उसे फंदे से उतारकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस ने हथियार जब्त कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
एएसएन/एसजीके
Created On :   16 Nov 2020 5:31 PM IST