बिग बॉस 14 : राहुल के जान कुमार को नॉमिनेट करने पर नेपोटिज्म ट्रेंड

Bigg Boss 14: Nepotism trend on Rahuls nomination of John Kumar
बिग बॉस 14 : राहुल के जान कुमार को नॉमिनेट करने पर नेपोटिज्म ट्रेंड
बिग बॉस 14 : राहुल के जान कुमार को नॉमिनेट करने पर नेपोटिज्म ट्रेंड
हाईलाइट
  • बिग बॉस 14 : राहुल के जान कुमार को नॉमिनेट करने पर नेपोटिज्म ट्रेंड

मुंबई, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिग बॉस-14 के प्रतियोगी राहुल वैद्य ने जान कुमार सानू को नेपोटिज्म को लेकर नॉमिनेट किया, जिसके बाद सोमवार को नेपोटिज्म शब्द एक बार फिर ट्रेंड करने लगा।

बिग बॉस 14 में नॉमिनेशन्स की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में प्रतियोगी एक-दूसरे को नॉमिनेशन्स के दौरान नाम लेते हैं।

नॉमिनेशन में राहुल वैद्य जान कुमार सानू को नॉमिनेट करते करते हुए कहा, मैं जान कुमार सानू को नॉमिनेट करना चाहूंगा, क्योंकि मुझे नेपोटिज्म से सख्त नफरत है। यहां पर जितने भी लोग आए हैं, सब अपनी मेहनत करके आए हैं।

राहुल वैद्य के इस बात पर पूरे घरवाले और जान शॉक्ड रह गए। जान ने जवाब देते हुए कहा कि मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरा बाप कुमार सानू है।

इस पर राहुल वैद्य कहते हैं, मुझे जरूरत नहीं कि मेरे बाप कोई हों।

इसी बात पर जान चिल्लाते हुए कहते हैं कि बाप पे मत जा। दोनों के बीच मामला इतना बढ़ गया कि घरवालों को उनका बीच-बचाव करने के लिए आना पड़ा।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   26 Oct 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story