बिहार : पुलिस के साथ मुठभेड़ में इनामी वांछित सहित 1 अन्य गिरफ्तार

Bihar: 1 other including wanted wanted in an encounter with police arrested
बिहार : पुलिस के साथ मुठभेड़ में इनामी वांछित सहित 1 अन्य गिरफ्तार
बिहार : पुलिस के साथ मुठभेड़ में इनामी वांछित सहित 1 अन्य गिरफ्तार
हाईलाइट
  • बिहार : पुलिस के साथ मुठभेड़ में इनामी वांछित सहित 1 अन्य गिरफ्तार

मुंगेर, 29 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुंगेर जिले के हरिणापुर थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक इनामी वांछित सहित एक अन्य अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।

मुंगेर की पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने शनिवार को कहा, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने झौआबहियार गंगा दियारा में शुक्रवार शाम छापेमारी शुरू की। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने गोलीबारी शुरू की, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई कर आरोपियों को काबू में किया। मुठभेड़ में कोई घायल नहीं हुआ है।

उन्होंने आगे कहा, घटनास्थल से पुलिस ने मुंगेर, खगड़िया और लखीसराय जिलों में आतंक के लिए चर्चित 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी मृत्युंजय यादव उर्फ करका और उसके सहयोगी श्याम पटेल उर्फ श्याम सिंह को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक राइफल, एक बंदूक और कई गोलियां बरामद की गई हैं।

पुलिस दोनों लोगों से पूछताछ कर रही है।

Created On :   29 Feb 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story