बिहार : सड़क हादसे में 3 पुलिसकर्मी सहित 4 की मौत
गया, 22 मई (आईएएनएस)। बिहार के गया जिले के टेकारी थाना क्षेत्र में ट्रक और खनन विभाग के वाहन में हुई टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो होमगार्ड के जवान और एक स्पेशल ऑक्जीलरी पुलिस (सैप) का जवान तथा एक चालक शामिल है।
पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार की देर रात पंचानपुर-गया मार्ग पर खनन विभाग के अधिकारी छापेमारी के लिए निकले थे। कोसमा पहाड़ी से गिट्टी लेकर पंचानपुर की ओर जा रही मोरम लदे ट्रक को पुलिस वाले रोकवा रहे थे। इस दौरान ट्रक की चपेट में खनन विभाग की गाड़ी आ गई और दर्दनक हादसा हुआ। घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़कर भाग गया।
टेकारी के थाना प्रभारी ने राम लखन पंडित ने बताया कि इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है, जिसमें दो होमगार्ड के जवान, एक सैप का जवान और एक चालक शामिल हैं। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है तथा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
Created On :   22 May 2020 12:01 PM IST