बिहार : राजद के 5 विधान पार्षदों ने जद (यू) का दामन थामा
पटना, 23 जून (आईएएनएस)। बिहार में अगले महीने विधानपरिषद के नौ सीटों के लिए होने वाले चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को एक बड़ा झटका लगा है। मंगलवार को राजद के पांच विधान पार्षदों ने पार्टी छोड़कर जनता दल (यूनाइटेड) का दामन थाम लिया है।
राजद के विधानपार्षद राधाचरण सेठ, दिलीप राय, कमरे आलम, संजय प्रसाद, रणविजय सिंह मंगलवार को पार्टी छोड़कर जद (यू) में शामिल हो गए हैं। विधान परिषद ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है।
इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले राजद के लिए ना केवल यह बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है बल्कि राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व को लेकर भी अब सवाल उठने लगा है। सूत्रों का दावा है कि राजद के कई विधायक भी जद (यू) के संपर्क में हैं।
उल्लेखनीय है कि जद (यू) के नेता पहले ही यह दावा करते रहे हैं कि राजद के कई विधायक और विधान पार्षद उनके संपर्क में हैं।
Created On :   23 Jun 2020 3:00 PM IST