बिहार विधानसभा सत्र शुरू, नवनिर्वाचित विधायक ले रहे हैं शपथ

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बिहार विधानसभा सत्र शुरू, नवनिर्वाचित विधायक ले रहे हैं शपथ
हाईलाइट
  • बिहार विधानसभा सत्र शुरू
  • नवनिर्वाचित विधायक ले रहे हैं शपथ

पटना, 23 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी सरकार के बाद विधानसभा का पहला सत्र सोमवार को शुरू हो गया। सत्र के पहले दिन सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जा रही है।

कोरोना काल में पांच दिवसीय सत्र में कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जा रहा है। विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई। प्रोटेम स्पीकार ने कहा कि पहले दो दिन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी।

17वीं बिहार विधानसभा सत्र के दौरान सामाजिक दूरी बरतने के लिहाज से सदस्यों का बारी-बारी से शपथ दिलाई जा रही है। सबसे पहले उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद फिर रेणु देवी ने शपथ ली। बिहार में पहली बार दो उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं।

इससे पहले, कार्यवाही प्रारंभ होने के पूर्व कांग्रेस और वामदलों के विधायकों ने सदन के बाहर विभिन्न मुद्दों को लेकर नारेबाजी की। वैशाली में छेड़खानी के विरोध में मनचलों द्वारा जलाकर मारी गई किशोरी को न्याय दिलाने, किसानों के मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास किया गया।

एमएनपी-एसकेपी

Created On :   23 Nov 2020 7:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story