बिहार : उद्योग मंत्री श्याम रजक का जद (यू) छोड़कर राजद में जाने की चर्चा

Bihar: Industry Minister Shyam Rajak talks about leaving JD (U) and joining RJD
बिहार : उद्योग मंत्री श्याम रजक का जद (यू) छोड़कर राजद में जाने की चर्चा
बिहार : उद्योग मंत्री श्याम रजक का जद (यू) छोड़कर राजद में जाने की चर्चा

पटना, 16 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल (युनाइटेड) को विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लग सकता है। चर्चा है कि पार्टी के नेता और राज्य के उद्योग मंत्री श्याम रजक जद (यू) छोड़कर फिर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में जा सकते हैं। हालांकि कोई अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है।

बताया जा रहा है कि रजक कुछ दिनों से पार्टी में अपनी उपेक्षा से नाराज हैं, इसी कारण उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है। सूत्रों का कहना है कि सोमवार या मंगलवार को रजक इस्तीफा दे सकते हैं।

सूत्रों का यह भी कहना है कि रजक को मनाने का दौर भी शुरू हो चुका है, लेकिन उद्योग मंत्री अपने फैसले पर कायम बताए जा रहे हैं। इस क्रम में रजक से भी संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

राजद सरकार में मंत्री रहे रजक वर्ष 2009 में राजद छोड़कर जद (यू) में शामिल हुए थे। लालू प्रसाद के करीबी नेताओं में माने जाने वाले रजक जद (यू) के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीतकर फिर से मंत्री बने।

बिहार में चुनाव से ठीक पहले राज्य का दलित चेहरा माने जाने वाले रजक का जद (यू) छोड़ना एक बड़ा झटका माना जा सकता है।

एमएनपी/एसजीके

Created On :   16 Aug 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story