बिहार : नक्सली के नाम पर लेवी वसूलने वाला गिरफ्तार, 1.98 लाख रुपये बरामद

Bihar: Levy collector arrested in the name of Naxalites, recovered 1.98 lakh rupees
बिहार : नक्सली के नाम पर लेवी वसूलने वाला गिरफ्तार, 1.98 लाख रुपये बरामद
बिहार : नक्सली के नाम पर लेवी वसूलने वाला गिरफ्तार, 1.98 लाख रुपये बरामद

गया, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले से पुलिस ने एक व्यक्ति को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नाम पर लेवी (जबरन पैसा वसूली) की वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने 1.98 लाख रुपये भी बरामद किए हैं।

गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नक्सली गिरोह के नाम पर पैसा वसूलता है और फिर उसे नक्सलियों के पास पहुंचाता है।

इसी सूचना के आधार पर जिला पुलिस, विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और सीआरपीएफ के जवानों ने बुधवार की रात छकरबंधा थाने के माहलामिया गांव के रहनेवाले विकास कुमार को गिरफ्तार किया है। उसके पास से ठेकेदारों से वसूले गए 1.98 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में विकास ने स्वीकार किया है कि वह भाकपा (माओवादी) संगठन के स्वयंभू सब जोनल कमांडर मंदीप उर्फ मतल के लिए काम करता है, जो उसी के गांव का रहनेवाला है।

Created On :   17 Oct 2019 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story