- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Bihar: Murder after rape in Patna, 3 arrested
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार : पटना में दुष्कर्म के बाद हत्या, 3 गिरफ्तार

हाईलाइट
- बिहार : पटना में दुष्कर्म के बाद हत्या, 3 गिरफ्तार
पटना, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के बख्तियारपुर थानाक्षेत्र में कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद एक किशोरी की गला रेतकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, एक महिला अपनी पुत्री के साथ अपने ही गांव के समीप खेत में गुरुवार की शाम को लकड़ी चुनने गई थी। इसी दौरान पुत्री को प्यास लग गई। प्यास के कारण वह पास के ही एक हैंडपंप में पानी पीने गई थी, उसी दौरान पास के ही घर के युवक ने उसे जबरन अपने घर में खीच लिया।
मृतका की मां का आरोप है कि उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया गया और उसकी गला रेतकर हत्या कर शव को घर की छत पर बोरे में छिपाकर रखा गया।
पानी पीने गई बेटी की तलाश करने जब मां गई तो उन्हें वह कहीं नहीं मिली। इसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को बरामद कर लिया।
बख्तियारपुर के थाना प्रभारी कमलेश शर्मा ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया, इस मामले में मुख्य आरोपी कुंदन कुमार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतका मंदबुद्घि थी।
उन्होंने कहा कि हत्या के पहले दुष्कर्म किया गया है या नहीं, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली: ग्रेजुएट कर्मचारियों को देना होगा कम से कम 19,572 वेतन, SC से मिली मंजूरी
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र में जलदोहन करने वाले को मिलेगी कड़ी सजा
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस जमीनी लड़ाई पर रखती है यकीन : अजय कुमार लल्लू
दैनिक भास्कर हिंदी: रंजन गोगोई ने की एसए बोबडे को नया चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश