बिहार : स्वास्थ्य प्रधान सचिव के तबादले पर तेजप्रताप ने उठाए सवाल
पटना, 21 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने गुरुवार को कोरोना संकट के बीच बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के तबादले को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं।
प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने गुरुवार को एक ट्वीट कर इशारों ही इशारों में सरकार के इस फैसले को लेकर निशाना साधा है। तेजप्रताप ने ट्वीट कर लिखा, सच्चे और झूठे का स्कोर मैच नहीं कर रहा था, इसलिए कोच साहब ने बीच मैच में ही कैप्टन चेंज कर दिया! अमंगल तो थे ही, बेईमान भी निकले।
इस ट्वीट को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के स्थानांतरण से जोड़कर देखा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार को एक आदेश जारी करके संजय कुमार का तबादला अगले आदेश तक पर्यटन विभाग के मुख्य सचिव के पद पर कर दिया है। वहीं पर्यटन विभाग के मुख्य सचिव के पद पर तैनात उदय सिंह कुमावत को अगले आदेश तक स्वास्थ्य विभाग का मुख्य सचिव बनाया गया है।
Created On :   21 May 2020 2:30 PM IST