बिहार : सड़क हादसे में युवक की मौत, लोगों ने 2 वाहन फूंके

Bihar: Youth dies in road accident, people burnt 2 vehicles
बिहार : सड़क हादसे में युवक की मौत, लोगों ने 2 वाहन फूंके
बिहार : सड़क हादसे में युवक की मौत, लोगों ने 2 वाहन फूंके
हाईलाइट
  • बिहार : सड़क हादसे में युवक की मौत
  • लोगों ने 2 वाहन फूंके

पटना, 30 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को ट्रक की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। आक्रोशित लोगों ने इस दौरान दो वाहनों को आगे के हवाले कर दिया तथा दर्जनों वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने हालात को नियंत्रण में बताते हुए मृतक की पहचान दीपक के रूप में की गई है, जो शेखपुरा का रहने वाला बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से उपद्रवियों की पहचान की जा रही है।

हादसे के बाद ट्रक चालक अपने वाहन को लेकर फरार हो गया। शर्मा ने कहा कि सड़क जाम खत्म करा दिया गया है। मृतक के परिजन को उचित मुआवजा के लिए प्रशासन को पत्र लिखा जाएगा। पुलिस फरार वाहन का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Created On :   30 Jan 2020 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story