- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Biplab Deb flags off Agartala-Deoghar weekly express train
दैनिक भास्कर हिंदी: अगरतला-देवघर एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन का सीएम बिप्लब देव ने किया शुभारंभ
डिजिटल डेस्क, अगरलता। त्रिपुरा के लोगों को एक नई सौगात मिल गई है। शुक्रवार को यहां अगरतला-देवघर एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन शुभारंभ किया गया है। इस साप्ताहिक ट्रेन को मुख्यमंत्री बिप्लब देव और रेल राज्यमंत्री राजेन गोहेन ने हरी झंडी दिखाकर अगरतला रेलवे स्टेशन से रवाना किया। इस मौके पर स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे और स्थानीय विधायक नारायण दास भी मौजूद थे।
Chief Minister of Tripura Biplab Kumar Deb flagged off Agartala – Deoghar Weekly Express train, yesterday. pic.twitter.com/OMkuzrOqZJ
— ANI (@ANI) July 6, 2018
कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में मौजूद स्थानीय लोग इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने। इस नई ट्रेन द्वारा बाबाधाम पूर्वोत्तर राज्यों से जुड़ गया है। इससे तीर्थयात्रियों को देवघर आने में सुविधा होगी।
नियमित ट्रेन परिचालन
अगरतला-देवघर एक्सप्रेस अगरतला से देवघर तक चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन है। 15626/15625 अगरतला-देवघर- अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस की नियमित सेवा अगरतला से शनिवार 14 जुलाईऔर देवघर स्टेशन से सोमवार 16 जुलाई से शुरू होगी। यह ट्रेन अगरतला से शनिवार को 22.00 बजे चलेगी और तीसरे दिन देवघर 13.00 बजे पहुंचेगी। वहीं वापसी में उसी दिन 18.45 बजे देवघर से चलेगी और तीसरे दिन 08.15 बजे अगरतला पहुंचेगी। यह ट्रेन अगरतला से देवघर की 1464 किमी दूरी 39 घंटे में पूरी करेगी। ट्रेन में स्लीपर क्लास के छह, थर्ड एसी-दो, सेकेंड एसी-एक, जनरल-तीन और ब्रेक वैन गार्ड के दो कोच है।
ऐसे रहेगा एक्सप्रेस का रूट
अगरतला-देवघर एक्सप्रेस ट्रेन लोगों की यात्रा को आसान बनाने में मददगार होगी। इस ट्रेन के चलने से उत्तर-पूर्व और पूर्वी भारत के तीर्थ स्थल आपस में जुड़ गए है। यह ट्रेन तीन शक्तिपीठ देवघर, कामाख्या और त्रिपुरसुंदरी को जोड़ेगी। यह ट्रेन बदरपुर, लामडिंग, गुवाहाटी, रंगिया, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, मुंगेर, भागलपुर, बांका और देवघर चलेगी। 15625 आने और 15626 जाने वाली अगरतला-देवघर एक्सप्रेस का नंबर है। यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार रात 10 बजे अगरतला से रवाना होगी। वहीं सोमवार 1 बजे दिन में देवघर स्टेशन पहुंचेगी। सोमवार शाम 6.45 बजे देवघर स्टेशन से चलेगी। यह ट्रेन बुधवार सुबह 8.15 बजे अगरतला स्टेशन पहुंचेगी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl