- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- BJP asked Gehlot, why have the MLAs imprisoned in the 7 Star Hotel in Corona crisis?
दैनिक भास्कर हिंदी: भाजपा ने गहलोत से पूछा, कोरोना संकट में विधायकों को 7 स्टार होटल में क्यों किए हैं कैद?

हाईलाइट
- भाजपा ने गहलोत से पूछा, कोरोना संकट में विधायकों को 7 स्टार होटल में क्यों किए हैं कैद?
नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पी मुरलीधर राव ने कोरोना संकट की घड़ी में राजस्थान में कांग्रेस विधायकों के आलीशान होटल में ठिकाना बनाने पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने गहलोत सरकार के अंदरखाने खटपट होने की तरफ इशारा करते हुए कहा है कि सरकार अगर एकजुट और मजबूत है तो फिर विधायकों को होटल में कैद क्यों किया गया है। भाजपा महासचिव ने कहा है कि अशोक गहलोत के जमाने में हार्स ट्रेडिंग की जगह एलीफैंट ट्रेडिंग होने लगी है।
भाजपा महासचिव पी मुरलीधर राव ने ट्वीट कर कहा, अशोक गहलोत जी,अगर आपकी सरकार इतनी ही मजबूत और एकजुट है तो कांग्रेस के सभी विधायकों को जनता की इस मुसीबत के समय में 7 स्टार होटल में क्यों कैद कर के रखा है? अशोक गहलोत जी जनता को बता दीजिए?
उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, एक तरफ जनता कोरोना से जूझ रही है,आमदनी ना होने से परेशान और लाचार है। कांग्रेस के नेताओं और विधायको को जनता की सेवा मे रहना चाहिए था किंतु ये लोग गत 7 दिनो से 7 सितारा होटल मे मस्ती कर रहे हैं और ताश खेल रहे हैं। यह मौजमस्ती राजस्थान के गरीबों को क्या दिलाने के लिए.जरा बताएं?
तीसरे ट्वीट में मुरलीधर राव ने कहा, हॉर्स ट्रेडिंग की बात तो सुना था, किंतु अशोक गहलोत का जमाना क्या आया यहां एलीफैंट ट्रेडिंग होने लगी, कांग्रेस के नेता की बदौलत यह शब्द डिक्शनरी में जुड़ जाएगा। सीएम ताज्जुब की बात करते हैं और कांग्रेस सरकार की स्थिरता की जिम्मेदारी भाजपा पर डालते हैं। कही ऐसा होता है क्या?
उधर, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पी मुरलीधर राव ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की घटना की भी जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह की आत्महत्या के बाद कहा जा रहा है कि इसके पीछे कुछ दबाव भी था। आत्महत्या की तरफ उकसाने के गंभीर आरोप लग रहे हैं। इस घटना के सभी पहलुओं की जांच होनी चाहिए। देश भर के लोगों में एक विश्वास पैदा होना बहुत जरूरी है अन्यथा ब्रांड बॉलीवुड की अहमियत खतरे मे आ जाएगी।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र में शहीदों के परिजनों को मिलेंगी 50 लाख की आर्थिक मदद
दैनिक भास्कर हिंदी: हर गुजरते दिन के साथ कोविड-19 की स्थिति खराब हो रही : सुप्रीम कोर्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: चीन ने सीमा पार करने के लिए भारत को चेताया
दैनिक भास्कर हिंदी: लद्दाख में भारत के साथ झड़प में कई चीनी सैनिक मारे गए