- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- BJP asked Gehlot, why have the MLAs imprisoned in the 7 Star Hotel in Corona crisis?
दैनिक भास्कर हिंदी: भाजपा ने गहलोत से पूछा, कोरोना संकट में विधायकों को 7 स्टार होटल में क्यों किए हैं कैद?

हाईलाइट
- भाजपा ने गहलोत से पूछा, कोरोना संकट में विधायकों को 7 स्टार होटल में क्यों किए हैं कैद?
नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पी मुरलीधर राव ने कोरोना संकट की घड़ी में राजस्थान में कांग्रेस विधायकों के आलीशान होटल में ठिकाना बनाने पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने गहलोत सरकार के अंदरखाने खटपट होने की तरफ इशारा करते हुए कहा है कि सरकार अगर एकजुट और मजबूत है तो फिर विधायकों को होटल में कैद क्यों किया गया है। भाजपा महासचिव ने कहा है कि अशोक गहलोत के जमाने में हार्स ट्रेडिंग की जगह एलीफैंट ट्रेडिंग होने लगी है।
भाजपा महासचिव पी मुरलीधर राव ने ट्वीट कर कहा, अशोक गहलोत जी,अगर आपकी सरकार इतनी ही मजबूत और एकजुट है तो कांग्रेस के सभी विधायकों को जनता की इस मुसीबत के समय में 7 स्टार होटल में क्यों कैद कर के रखा है? अशोक गहलोत जी जनता को बता दीजिए?
उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, एक तरफ जनता कोरोना से जूझ रही है,आमदनी ना होने से परेशान और लाचार है। कांग्रेस के नेताओं और विधायको को जनता की सेवा मे रहना चाहिए था किंतु ये लोग गत 7 दिनो से 7 सितारा होटल मे मस्ती कर रहे हैं और ताश खेल रहे हैं। यह मौजमस्ती राजस्थान के गरीबों को क्या दिलाने के लिए.जरा बताएं?
तीसरे ट्वीट में मुरलीधर राव ने कहा, हॉर्स ट्रेडिंग की बात तो सुना था, किंतु अशोक गहलोत का जमाना क्या आया यहां एलीफैंट ट्रेडिंग होने लगी, कांग्रेस के नेता की बदौलत यह शब्द डिक्शनरी में जुड़ जाएगा। सीएम ताज्जुब की बात करते हैं और कांग्रेस सरकार की स्थिरता की जिम्मेदारी भाजपा पर डालते हैं। कही ऐसा होता है क्या?
उधर, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पी मुरलीधर राव ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की घटना की भी जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह की आत्महत्या के बाद कहा जा रहा है कि इसके पीछे कुछ दबाव भी था। आत्महत्या की तरफ उकसाने के गंभीर आरोप लग रहे हैं। इस घटना के सभी पहलुओं की जांच होनी चाहिए। देश भर के लोगों में एक विश्वास पैदा होना बहुत जरूरी है अन्यथा ब्रांड बॉलीवुड की अहमियत खतरे मे आ जाएगी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र में शहीदों के परिजनों को मिलेंगी 50 लाख की आर्थिक मदद
दैनिक भास्कर हिंदी: हर गुजरते दिन के साथ कोविड-19 की स्थिति खराब हो रही : सुप्रीम कोर्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: चीन ने सीमा पार करने के लिए भारत को चेताया
दैनिक भास्कर हिंदी: लद्दाख में भारत के साथ झड़प में कई चीनी सैनिक मारे गए