- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- BJP dictates Sanjaya and Samrat's Shuddha Kushwaha-Kayastha equation in Bihar
दैनिक भास्कर हिंदी: बीजेपी ने संजय और सम्राट को दिकट देकर बिहार में साधा कुशवाहा-कायस्थ समीकरण

हाईलाइट
- बीजेपी ने संजय और सम्राट को दिकट देकर बिहार में साधा कुशवाहा-कायस्थ समीकरण
नई दिल्ली, 24 जून (आईएएनएस)। बिहार में विधान परिषद सदस्यों(एमएलसी) की खाली हुई सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को दो टिकट घोषित कर दिए। भाजपा मुख्यालय में राष्ट्रीय मीडिया सह संयोजक की जिम्मेदारी देख रहे डॉ. संजय मयूख को पार्टी ने एक बार फिर विधान परिषद में भेजने की तैयारी की है। वहीं लालू यादव और नीतीश कुमार की पार्टी में काम कर चुके पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी को भी भाजपा ने विधान परिषद का टिकट दिया है। बिहार में खाली हुई कुल नौ सीटों पर 6 जुलाई को वोट पड़ेगा।
जातीय समीकरण की बात करें तो बीजेपी ने टिकट देने में कायस्थ और कुशवाहा समीकरण का ध्यान रखा है। डॉ. संजय मयूख, जहां सवर्ण वर्ग में शामिल कायस्थ समाज से आते हैं, वहीं सम्राट चौधरी पिछड़ा वर्ग की कुशवाहा जाति से हैं। यूं तो राज्य में कायस्थों की आबादी दो प्रतिशत से भी कम है, मगर इस जाति का राजनीतिक रसूख कहीं ज्यादा है।
बिहार में ओबीसी समुदाय की कुल आबादी 51 प्रतिशत है। इसमें यादवों और कुर्मी के बाद कुशवाहा(कोइरी) समाज की सबसे ज्यादा भागीदारी है। सम्राट चौधरी को टिकट देकर बीजेपी ने राज्य की करीब 6.4 प्रतिशत कुशवाहा आबादी को साधने की कोशिश की है। इस प्रकार बीजेपी ने एक टिकट सवर्ण तो दूसरा टिकट पिछड़ा वर्ग के नेता को दिया है।
संजय मयूख की बात करें तो वह इससे पहले भी विधान परिषद जा चुके हैं। वर्ष 2017 में उन्हें भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार से दिल्ली बुलाकर राष्ट्रीय मीडिया सह संयोजक की जिम्मेदारी दी थी। इस प्रकार मयूख का कद पार्टी में 2017 से बढ़ना शुरू हुआ। अब दूसरी बार पार्टी ने उन्हें विधान परिषद भेजने की तैयारी की है।
सम्राट चौधरी 2017 में भाजपा में शामिल हुए थे। इससे पहले 1999 में वह राबड़ी देवी सरकार में कृषि मंत्री तो बाद मे वह जदयू में शामिल होने पर 2014 में जीतन राम मांझी सरकार में शहरी विकास मंत्री बने थे। नीतीश कु्मार से विवाद के बाद जदयू ने निलंबित किया तो वह जीतन राम मांझी के साथ उनकी पार्टी हम में चले गए। फिर जून, 2017 में सम्राट चौधरी ने भाजपा का झंडा थाम लिया। भाजपा ने उन्हें 2018 में प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया था। सम्राट चौधरी के पिता शकुनि चौधरी बिहार में कुशवाहा समाज के सबसे प्रभावशाली नेताओं में शुमार रहे हैं।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: एनपीपी नेताओं की आज गुवाहाटी मे होगी भाजपा नेताओं से मुलाकात
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र में मंत्रिमंडल विस्तार जल्दी : शिवराज
दैनिक भास्कर हिंदी: जेजीयू क्यूएस यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग में दुनिया के शीर्ष 150 विश्वविद्यालयों में शामिल
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार: विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी ने घोषित किए उम्मीदवारों के नाम
दैनिक भास्कर हिंदी: आईएमए पोंजी घोटाले में संलिप्त आईएएस ने बेंगलुरु में की आत्महत्या