- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- BJP encircles Rahul Gandhi for not tweeting Sardar Patel
दैनिक भास्कर हिंदी: भाजपा ने सरदार पटेल पर ट्वीट नहीं करने पर राहुल गांधी को घेरा

हाईलाइट
- भाजपा ने सरदार पटेल पर ट्वीट नहीं करने पर राहुल गांधी को घेरा
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने गुरुवार को सरदार पटेल की जयंती पर ट्वीट न करने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा।
भाजपा ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी ने बलिदान दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के लिए तो ट्वीट किया, लेकिन जयंती पर सरदार पटेल को लेकर कोई संदेश नहीं लिखा।
राहुल गांधी ने ट्विटर की बजाए फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी है।
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने ट्वीट कर कहा, जब पूरा देश महान सरदार पटेल को उनकी जयंती पर नमन कर रहा है, तब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की ओर से श्रद्धांजलि देने का मूल शिष्टाचार नहीं देख कर दुखी तो हूं लेकिन हैरान नहीं! राष्ट्रीय प्रतीक की ऐसी उपेक्षा? समझ से परे है!
सरदार पटेल पर राहुल की घेराबंदी की शुरुआत भाजपा के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, यह शर्म की बात है कि राहुल गांधी के पास सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देने का समय नहीं है, जिन्होंने भारत को एकजुट किया। इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि नेहरू-गांधी परिवार ने भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाली कई महान हस्तियों की विरासत को उपेक्षित किया।
ट्विटर पर भाजपा नेताओं की ओर से सवाल उठाने के बीच राहुल गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, जन-नायक लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर उन्हें नमन! देश के लिए की गई आपकी सेवा के लिए हम सब आपके ऋणी हैं।
इससे पूर्व राहुल गांधी ने ट्विटर पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद करते हुए लिखा, आज मेरी दादी इंदिरा गांधी जी का बलिदान दिवस है। आप के फौलादी इरादे और निडर फैसलों की सीख हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती रहेगी। आपको मेरा शत शत नमन।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: ऐसे सरदार की जरूरत जो आरएसएस जैसी शक्तियों पर प्रतिबंध लगाए : अखिलेश
दैनिक भास्कर हिंदी: नीतीश ने जदयू के केंद्र सरकार में शामिल होने की अटकलों को नकारा
दैनिक भास्कर हिंदी: पाबंदी के बावजूद जलाई जा रही है पराली, दमघोंटू हुई दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा
दैनिक भास्कर हिंदी: कई देश चाह रहे भाजपा को जानना, अब सिंगापुर ने नेताओं को बुलाया
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र : शुक्रवार को काला दिवस मनाएंगे बुंदेली : तारा पाटकर