भाजपा नेता विजयवर्गीय ने धनतेरस पर दुकान संभालने की परंपरा को निभाया

BJP leader Vijayvargiya carried on the tradition of handling shop on Dhanteras
भाजपा नेता विजयवर्गीय ने धनतेरस पर दुकान संभालने की परंपरा को निभाया
भाजपा नेता विजयवर्गीय ने धनतेरस पर दुकान संभालने की परंपरा को निभाया
हाईलाइट
  • भाजपा नेता विजयवर्गीय ने धनतेरस पर दुकान संभालने की परंपरा को निभाया

इंदौर, 13 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कहीं भी हों मगर धनतेरस व दीपावली को अपने गृहनगर इंदौर पहुंचना नहीं भूलते और वर्षो से चली आ रही परंपरा के मुताबिक वे अपनी पुश्तैनी दुकान को इस मौके पर संभालना नहीं भूलते। शुक्रवार को भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब विजयवर्गीय ने दुकान से सामान बेचा।

इंदौर के नंदा नगर में है विजयवर्गीय की पुश्तैनी दुकान। इसे काकाजी की दुकान के नाम से पहचाना जाता है। इस दुकान का संचालन विजयवर्गीय का परिवार बीते छह दशक से ज्यादा समय से कर रहा है। परिवार की आय का जरिया भी यही दुकान रही है। इस दुकान से विजयवर्गीय को खास लगाव भी है।

विजयवर्गीय हर धनतेरस को अपनी पैतृक दुकान पर पहुंचते हैं और आम दुकानदार की तरह सामान की बिक्री करते हैं। यही नजारा शुक्रवार को भी देखने को मिला। उन्होने सामान की बिक्री कर लेन-देन का काम भी किया। विजयवर्गीय बचपन से लेकर जवानी तक इसी दुकान पर बैठा करते थे। धनतेरस को वे विशेष तौर पर दुकान पर बैठते हैं।

एसएनपी/एएनएम

Created On :   13 Nov 2020 10:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story