- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- BJP MLA adopts girl found inside pot in the crematorium
दैनिक भास्कर हिंदी: श्मशान में मटके के अंदर मिली बच्ची को भाजपा विधायक ने लिया गोद

हाईलाइट
- चार दिन तक श्मशान की जमीन के अंदर दबी रही थी मासूम
- राजेश मिश्रा ने कहा - शिक्षा और पालन-पोषण की जिम्मेदारी निभाएंगे
- विधायक की बेटी साक्षी ने उनसे जान का खतरा होने के लगाए थे आरोप
डिजिटल डेस्क, बरेली। बेटी के अंतरजातीय विवाह करने से सुर्खियों में आए उत्तर प्रदेश भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने मंगलवार को एक नवजात बच्ची को गोद लिया। यह बच्ची रविवार को श्मशान भूमि में खुदाई के दौरान जमीन के अंदर मटके में मिली थी। अज्ञात व्यक्ति ने बच्ची को मटके में बंद कर दफना दिया था। मासूम का नाम ‘सीता’ रखा गया है। बच्ची को गोद लेने के बाद राजेश मिश्रा ने कहा कि सरकार की ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत वे इसका सारा खर्चा उठाएंगे। उन्होंने कहा कि इसकी शिक्षा और पालन-पोषण की जिम्मेदारी भी निभाएंगे।
‘सीता’ अभी सिर्फ 8 दिन की है। वह चार दिन तक जमीन के अंदर दबी रही। डॉक्टर्स का कहना है कि बच्ची के शरीर में मौजूद ब्राउन फैट ने उसे जिंदा रखा। चार दिन घड़े में पड़े रहने की वजह से उसकी बॉडी पर इंफेक्शन फैल गया है। ब्राउन फैट नष्ट होने से पेट और गालों पर झुर्रियां भी पड़ गई हैं।
मटके के अंदर रख श्मशान में कर दिया था दफन
गौरतलब है कि सीबीगंज के रहने वाले हितेश कुमार की दारोगा पत्नी ने प्री-मेच्योर बच्ची को जन्म दिया, जिसकी कुछ देर बाद मौत हो गई। हितेश अपनी मृत बच्ची को दफनाने के लिए श्मशान गए। यहां उन्होंने गड्ढा खुदवाना शुरू किया। इसी दौरान करीब तीन फीट खुदाई के बाद फावड़ा किसी चीज से टकराया। लोगों ने जब मिट्टी हटाकर देखा तो अंदर एक मटका मिला। मटके में एक बच्ची थी, जिसकी सांसें चल रही थीं। बच्ची को सावधानी से बाहर निकाला गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
राजेश मिश्रा की बेटी ने की लव मैरिज
ज्ञात हो कि राजेश मिश्रा उत्तर प्रदेश के बरेली के बिथरी चैनपुर सीट से विधायक हैं। उनकी बेटी साक्षी मिश्रा बीते 3 जुलाई को अजितेश नाम के शख्स से लव मैरिज कर ली थी। दोनों ने 10 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें साक्षी ने अपनी जान को खतरा बताया था। 11 जुलाई को साक्षी ने एक और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इसमें उन्होंने अपने पिता राजेश मिश्रा, भाई विक्की भरतौल और पिता के करीबी राजीव राणा से जान का खतरा बताया था। इसे लेकर काफी हो-हल्ला हुआ था।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl