अमित शाह का दावा ‘ओडिशा चुनाव में सफाया करेगी बीजेपी’
- पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी क्लीन स्वीप करेगी।
- बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह रविवार को एक दिवसीय दौरे पर ओडिशा पहुंचे।
- शाह ने दावा किया है कि आगामी ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेपी सफाया करेगी।
डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। ओडिशा में 2019 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह रविवार को एक दिवसीय दौरे पर ओडिशा पहुंचे। एक सभा को संबोधित करते हुए शाह ने दावा किया है कि आगामी ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेपी सफाया करेगी।
Addressed a meeting with Shakti Kendra incharges and co-incharges in Bhubaneswar (Odisha). With such energy and enthusiasm among @BJP4Odisha karyakartas, BJP is all set to sweep Odisha in 2019, under the leadership of PM Shri @narendramodi. pic.twitter.com/7b6ae1OP48
— Amit Shah (@AmitShah) July 1, 2018
शाह ने कहा ओडिशा में बीजेपी कार्यकर्ताओं में जिस तरह का जोश है, उससे साफ जाहिर होता है कि हम आगामी चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी क्लीन स्वीप करेगी।
भुवनेश्वर में ग्राम पंचायतों के बीजेपी पदाधिकारियों के माइक्रो प्रबंधन समूह-शक्ति केन्द्र को संबोधित करते हुए अमित शाह ने ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक पर भी जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा, 18 सालों से सत्ता में रहने और केन्द्र से 4 लाख करोड़ रुपये की धनराशि मिलने के बावजूद ओडिशा को विकसित नहीं कर पाए इसलिए उन्हें अपना पद छोड़ देना चाहिए।
शाह ने कहा केन्द्र सरकार ने ओडिशा का विकास करने के लिए कई कदम उठाए हैं, राज्य को 4 लाख करोड़ की राशि भी दी जा चुकी हैं, लेकिन ओडिशा सरकार इसका इस्तेमाल करने और परियोजनाओं को सही ढंग से लागू करने में विफल रही है। गौरतलब है कि बीजेडी ओडिशा की सत्ता में 2000 से ही है।
BJP chief Amit Shah at a high-level meeting with party members at BJP office in Bhubaneswar. #Odisha pic.twitter.com/5ppPNZmu3O
— ANI (@ANI) July 1, 2018
चुनावी रणनीतियों को और दुरूस्त करने के लिए अमित शाह ने भुवनेश्वर में बीजेपी कार्यालय में पार्टी के सदस्यों के साथ बंद कमरे में उच्च स्तरीय बैठक की।बीजेपी ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए 147 में से 120 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया वालंटियर से प्रदेश में पार्टी के वोट बैंक को मजबूत करने पर चर्चा की।
Glimpses of interaction with Social Media volunteers in Bhubaneswar (Odisha). pic.twitter.com/W2IsY0dIdv
— Amit Shah (@AmitShah) July 1, 2018
बीजेपी के "संपर्क फॉर समर्थन" अभियान के तहत शाह ने पद्म विभूषण से सम्मानित आर्किटेक्ट रघुनाथ मोहपात्रा से भी मुलाकात की।
Met noted architect and sculpturist, recipient of Padma Vibhushan Shri Raghunath Mohapatra ji at his home in Bhubaneswar, Odisha. As part of "Sampark for Samarthan" campaign, shared with him details of achievements several initiatives undertaken by Modi govt in the last 4years. pic.twitter.com/CsMrzBxczF
— Amit Shah (@AmitShah) July 1, 2018
Created On :   2 July 2018 8:01 AM IST