- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- BJP releases list of candidates for Delhi, Punjab, MP and UP for Lok Sabha elections 2019
दैनिक भास्कर हिंदी: इंदौर से बीजेपी ने शंकर ललवानी को दिया टिकट, चांदनी चौक से डॉ. हर्षवर्धन लड़ेंगे चुनाव

हाईलाइट
- भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश की इंदौर सीट से अपना उम्मीदवार फाइनल कर दिया है।
- इस सीट से पार्टी ने शंकर ललवानी को टिकट दिया है।
- इसके अलावा रविवार को घोषित लिस्ट में दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश के 6 उम्मीदवारों के नाम है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश की इंदौर सीट से ताई' और 'भाई' यानी सुमित्रा महाजन और कैलाश विजयवर्गीय की रस्साकशी के बाद अपना उम्मीदवार फाइनल कर दिया है। इस सीट से पार्टी ने शंकर ललवानी को टिकट दिया है। इसके अलावा रविवार को घोषित लिस्ट में दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश के 6 उम्मीदवारों के नाम है।
बीजेपी ने मध्य प्रदेश के इंदौर से शंकर ललवानी, दिल्ली के चांदनी चौक से डॉ. हर्षवर्धन, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी, वेस्ट दिल्ली से प्रवेश वर्मा, साउथ दिल्ली से रमेश बिधुरी, पंजाब के अमृतसर से हरदीप पुरी और उत्तर प्रदेश के घोसी से हरिनारायण राजभर को टिकट दिया है। बता दें कि मध्यप्रदेश की इंदौर सीट बीजेपी आलाकमान के लिए बड़ा सिरदर्द बन गई थी। पार्टी के सामने संकट था कि वह ताई (सुमित्रा महाजन) की पसंद को महत्व दे या फिर भाई (कैलाश विजयवर्गीय) की पसंद को।
Bharatiya Janata Party releases list of candidates for Delhi, Punjab, Madhya Pradesh and UP; Dr Harsh Vardhan to contest from Delhi's Chandni Chowk, Manoj Tiwari- North East Delhi, Pravesh Verma- West Delhi, Ramesh Bidhuri -South Delhi and Hardeep Puri from Amritsar pic.twitter.com/VDaivg0A7n
— ANI (@ANI) April 21, 2019
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: साध्वी का बयान से यू टर्न, बीजेपी ने भी झाड़ा पल्ला, कांग्रेस बोली- माफी मांगे मोदी
दैनिक भास्कर हिंदी: देवडा को समर्थन - ‘अंबानी-अडानी की सरकार’ कहने वाली कांग्रेस को अब बीजेपी ने घेरा
दैनिक भास्कर हिंदी: विपक्ष ने कहा- प्रज्ञा ठाकुर की उम्मीदवारी आतंकवाद का समर्थन, बीजेपी ने झाड़ा पल्ला
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रज्ञा के साथी सुधाकर बोले मार्केटिंग के लिए साध्वी को बीजेपी ने बनाया उम्मीदवार
दैनिक भास्कर हिंदी: गलती से बसपा की जगह दिया बीजेपी को वोट, गुस्से में काट डाली उंगली