पार्टी स्लोगन की तरह BJP कर रही "जय श्री राम" का इस्तेमाल : ममता बनर्जी

BJP using jai shri ram as a party slogan, claimed mamata banerjee
पार्टी स्लोगन की तरह BJP कर रही "जय श्री राम" का इस्तेमाल : ममता बनर्जी
पार्टी स्लोगन की तरह BJP कर रही "जय श्री राम" का इस्तेमाल : ममता बनर्जी
हाईलाइट
  • बीजेपी लोगों में घृणा फैला रही - ममता
  • ममता ने कहा
  • नकारात्मकता की तरफ जा रहा बंगाल
  • ममता बनर्जी ने की फेसबुक पोस्ट

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि बीजेपी "जय श्री राम" का इस्तेमाल पार्टी स्लोगन की तरह कर रही है। ममता ने रविवार को एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, "कथित बीजेपी के लोग घृणा भरी विचारधारा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। ये लोग गलत खबर, फेक वीडियो के जरिए भ्रम फैलाने और सच्चाई दबाने की कोशिश कर रहे हैं।

ममता ने लिखा, विद्यासागर और राम मोहन रॉय जैसे समाजसुधारकों ने बंगाल को प्रगति और आगे की सोच पर ले जाने का काम किया है, लेकिन बीजेपी की गलत रणनीति के कारण बंगाल नकारात्मकता की तरफ जा रहा है। मुझे किसी भी राजनीतिक नारे से परेशानी नहीं है। 

सीएम ममता ने लिखा, सभी पार्टियों का अलग-अलग नारा होता है, जैसे मेरी पार्टी का वंदे मातरम और जय हिंद है। लेफ्ट पार्टियों का इंकलाब जिंदाबाद, इसके बाद भी हम एक दूसरे का सम्मान करते हैं। इसी तरह जय राम जी की, जय श्री राम, राम नाम सत्य है, ये धार्मिक और सामाजिक मान्यताएं हैं और हम इन भावनाओं का भी सम्मान करते हैं। 

फेसबुक पोस्ट में ममता ने लिखा, हम जबरदस्ती आरएसएस के नाम पर इन राजनीतिक नारों का सम्मान नहीं कर सकते। बंगाल ने कभी संघ को स्वीकार नहीं किया। सभी पार्टियां भी ऐसा ही करने लगें तो राज्य का माहौल खराब हो जाएगा। मैं बीजेपी की इस रणनीति का हमेशा विरोध करूंगी। लोगों से अपील करती हूं कि ऐसे लोगों को मुंह तोड़ जवाब दें, जो घृणा की राजनीति करते हैं। बता दें कि कुछ दिनों से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग जयश्री राम के नारे लगा रहे हैं, और ममता बनर्जी उन पर भड़कती दिखाई दे रही हैं।

 

 

 

 

Created On :   2 Jun 2019 4:45 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story