पीरागढ़ी में आग से स्थगित हुआ भाजपा का मेरी दिल्ली, मेरा सुझाव अभियान

BJPs My Delhi adjourned by fire in Piragadhi, my suggestion campaign
पीरागढ़ी में आग से स्थगित हुआ भाजपा का मेरी दिल्ली, मेरा सुझाव अभियान
पीरागढ़ी में आग से स्थगित हुआ भाजपा का मेरी दिल्ली, मेरा सुझाव अभियान
हाईलाइट
  • पीरागढ़ी में आग से स्थगित हुआ भाजपा का मेरी दिल्ली
  • मेरा सुझाव अभियान

नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के पीरागढ़ी में ओकाया कंपनी की बैटरी बनाने की फैक्ट्री में गुरुवार को भीषण आग लगने के कारण भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मेरी दिल्ली, मेरा सुझाव अभियान स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दी है।

ज्ञात हो कि पीरागढ़ी के कारखान में तड़के करीब 4.30 बजे से आग लगी है, जिस पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

Created On :   2 Jan 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story