भाजयुमो कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, कई जगह पुलिस से झूमाझपटी
भोपाल, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर युवाओं के साथ वादा खिलाफी करने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालयों पर गुरुवार को प्रदर्शन किया। भोपाल सहित कई स्थानों पर पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झूमाझपटी भी हुई। इंदौर में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस को पानी की बौछारें करनी पड़ीं।
भाजयुमो ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ राज्य के सभी 56 संगठनात्मक जिलों में युवाओं को बेरोजागारी भत्ता न दिए जाने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। राजधानी में भाजपा विधायकों ने युवा मोर्चा की मांग के समर्थन में बैनर एवं तख्तियों के साथ विधानसभा तक पैदल मार्च किया। इसके उपरांत विधानसभा में भाजपा विधायकों ने युवा मोर्चा की मांग को विधानसभा पटल पर रखा।
भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अभिलाष पांडेय ने कहा, प्रदेश में जब से कांग्रेस सरकार में आई तब से प्रदेश के सभी वर्गो का विकास रुका हुआ है। युवाओं के सपनों का मध्यप्रदेश बनाने का झूठा वादा करने वाली कांग्रेस सरकार ने लगातार दमनकारी नीतियों को अपनाया है।
पांडेय ने कहा, प्रदेश के युवाओं से लगातार की जा रही धोखेबाजी और वादाखिलाफी के विरुद्घ युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के सभी जिला केंद्रों पर युवाओं के हित में अपनी मांग रखते हुए विरोध प्रदर्शन किया। मेधावी छात्रों के साथ हो रहे अन्याय, वचन के विरुद्घ युवाओं को 4000 रुपये बेरोजगारी भत्ता न देना, युवा किसान भाइयों के साथ अन्याय जैसे मुद्दों को लेकर सरकार के रवैए पर रोश जताया।
राजधानी में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा की ओर बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने बैरीकेटस लगार उन्हें रोका। इस दौरान कार्यकर्ताओं से पुलिस की झूमा झपटी भी हुई। नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ भोपाल में गिरफ्तारी दी, जहां से उन्हें केंद्रीय जेल ले जाया गया।
इसी तरह इंदौर में भी प्रदर्शन किया गया। बड़ी संख्या में कलेक्टर का घेराव करने पहुंचे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बैरीकेड्स लगाकर रोकने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी उसे फांदने लगे। इस पर पुलिस ने पहले पानी की बौछारें कीं, लेकिन भीड़ के तितर-बितर नहीं होने पर हल्का बल प्रयोग किया। पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर जिला जेल परिसर में भेजा। राज्य के अन्य हिस्सों से भी विरोध प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं।
-- आईएएनएस
Created On :   19 Dec 2019 8:30 PM IST