जम्मू बस स्टैंड पर ग्रेनड फेंकने वाला हिजबुल का आतंकी गिरफ्तार, धमाके में 1 की मौत
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू बस स्टैंड पर ग्रेनेड फेंकने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम यासिर जावेद भट है। उसका कहना है कि उसने हिजबुल मुजाहिद्दी ने हमले को अंजाम दिया। धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 30 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। धमाका बस के अंदर हुआ था। बस स्टैंड पर खड़े एक युवक ने ग्रेनेड फेंककर घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया है।
#UPDATE 28 people injured in grenade explosion at Jammu bus stand https://t.co/4Zs62BD7xj
— ANI (@ANI) March 7, 2019
धमाके की चपेट में आने से उत्तराखंड के हरिद्वार के रहने वाले मो. शारिक की मौत हो गई है। वहीं पुलिस ने पूछताछ के लिए 10 लोगों को हिरासत में लिया है।
JK: Blast at Jammu bus stand. Injured admitted to hospital. Area has been cordoned off by security personnel pic.twitter.com/utO7RX0GOp
— ANI (@ANI) March 7, 2019
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है। हालांकि अभी तक ये नहीं पता चल सका है कि ये धमाका कैसे हुआ। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक, जिस जगह ये बम धमाका हुआ है वह भीड़भाड़ वाला इलाका है। ऐसे में पुलिस वहां से लोगों को हटा रही है। घायलों को जम्मू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। ये धमाका सुबह करीब 11.30 बजे राज्य परिवहन की बस में हुआ है, जिस दौरान ये धमाका हुआ बस जम्मू के बस स्टैंड पर ही खड़ी हुई थी। कुछ सवारी भी बस में ही थे।
MK Sinha, IGP Jammu on blast at bus stand: It was a grenade explosion, it has caused injuries to approximately 18 people, all shifted to hospital pic.twitter.com/TYBvQ9lpKj
— ANI (@ANI) March 7, 2019
बताया जा रहा है कि बस में एक दर्जन से ज्यादा लोग बैठे हुए थे। धमाके वाली जगह के पास एक बड़ी फल मंडी भी है। पुलिसकर्मी आसपास के दुकनदारों और स्थानीय लोगों पूछताछ कर रहे हैं। बस स्टैंड सहित पूरे शहर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। पुलिस प्रशासन सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहा है।
Jammu: Visuals from a hospital where people who were injured in a blast at a bus stand have been admitted for treatment. pic.twitter.com/Cu6FfIqDjI
— ANI (@ANI) March 7, 2019
Created On :   7 March 2019 12:36 PM IST