गोवा में 53 वर्षीय जर्मन महिला का मिला शव

Body of 53-year-old German woman found in Goa
गोवा में 53 वर्षीय जर्मन महिला का मिला शव
गोवा में 53 वर्षीय जर्मन महिला का मिला शव
हाईलाइट
  • गोवा में 53 वर्षीय जर्मन महिला का मिला शव

पणजी, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। दक्षिण गोवा जिले के कैनाकोना समुद्र तटीय गांव में एक 53 वर्षीय जर्मन महिला अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई।

इसकी जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी।

पुलिस ने अपने बयान में कहा, मृतका की बेटी हेसर (20) ने जर्मनी से गोवा के लिए उड़ान भरी, क्योंकि उनकी मां फोन नहीं उठा रही थी।

हेसर ने कैनाकोना स्थित अपार्टमेंट का दरवाजा तोड़ कर अपने घर में प्रवेश किया, जहां उनकी मां मृत पड़ी थी।

कैनाकोना पुलिस स्टेशन में मृतका की बेटी द्वारा दिए गए बयान में कहा गया है कि मृतका अस्थमा और अवसाद से पीड़ित थी और उनका इलाज चल रहा था।

बयान में कहा गया, अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही इसकी जांच की जाएगी।

एवाईवी/आरएचए

Created On :   18 Sept 2020 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story