सुंजवां आतंकी हमला: एक और जवान का शव मिला, कुल 6 शहीद

Body of one Army jawan recovered from Sunjuwan Army Camp
सुंजवां आतंकी हमला: एक और जवान का शव मिला, कुल 6 शहीद
सुंजवां आतंकी हमला: एक और जवान का शव मिला, कुल 6 शहीद

डिजिटल डेस्क,जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के सुंजवां में शनिवार को हुए आतंकी हमले में एक और जवान शहीद हो गया है। सोमवार को एक और जवान का शव मिला है। इस हमले में अबतक कुल 6 जवान शहीद हो गए हैं वहीं एक नागरिक की भी मौत की खबर है। 

 

गौरतलब है कि आतंकियों ने सुंजवां हमला शनिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे किया था। घटना  के बाद से ही पूरे इलाके को सील कर दिया गया था। करीब 30 घंटे चले ऑपरेशन के बाद भारतीय सेना ने 4 आतंकियों को ढेर कर दिया था। आतंकियों के पास से AK-56 राइफलें, ग्रेनेड और भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुए थे। इसके साथ ही पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद का झंडा भी मिला था। हालांकि इस आतंकी हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे, लेकिन अब एक जवान का शव मिलने से संख्या 6 हो गई हैं। बता दें सुंजवां ब्रिगेड आर्मी कैंप है। जहां सेना के गोला-बारुद और हथियार रखे जाते हैं। इस कैंप में सेना के तीन हजार जवान और उनकी फैमिली रहती है। 

ये भी पढ़ें- सुंजवां हमला: 5 जवान शहीद, 4 आतंकी ढेर

पहले ही जारी हो गया था अलर्ट

इस हमले को लेकर अलर्ट पहले ही जारी कर दिया गया था। इस तरह के हमले की 9 फरवरी को अफजल गुरू की पुण्यतिथि के मद्देनजर सुरक्षा और गुप्त सूचनाओं के आधार पर पहले ही चेतावनी जारी की गई थी। खुफिया सूत्रों ने बताया कि जैश आतंकी और संसद पर हमला करने के आरोपी अफजल गुरू की फांसी की पांचवीं वर्षगांठ में हुआ हमला एक आतंकी समूह की तर्ज पर ही था।

ये भी पढ़ें- सुंजवां आतंकी हमला: घायल महिला ने दिया बच्ची को जन्म

बता दें कि शनिवार को सुंजवां में आतंकी हमला हुआ था। इसके बाद श्रीनगर में सोमवार को सीआरपीएफ के कैंप पर आतंकियों ने नाकाम हमले की कोशिश की थी। जिसके बाद सीआरपीएफ के जवानों ने आतंकियों को खदेड़ दिया था। तब से लगातार एनकाउंटर जारी है।  सीआरपीएफ कैंप पर हमले की कोशिश करने वाले आतंकवादी पास की ही इमारत में छिपे हुए हैं और सोमवार से मुठभेड़ चल रही है। इस एनकाउंटर में बिहार के आरा के रहने वाले सीआरपीएफ कांस्टेबल मोजाहिद खान इस मुठभेड़ में शहीद हो चुके हैं। बता दें कि इलाके की इंटरनेट सेवाएं फिलहाल बंद कर दी गई हैं। इसके अलावा बारामूला में एक सड़क दुर्घटना में दो आतंकियों के मारे जाने के समाचार हैं।

रक्षामंत्री ने किया दौरा

वहीं सोमवार को भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सुंजवां सेना कैंप का दौरा किया। रक्षा मंत्री ने सुंजवां आर्मी कैंप के हेलीकॉप्टर से पांच चक्कर लगाए और हालात का जायजा लिया। इस हमले के लिए रक्षा मंत्री ने सीधे तौर पर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया। रक्षा मंत्री ने कहा कि सुंजवां हमले को सीमा पार से हैंडलर्स कंट्रोल कर रहे थे। रक्षा मंत्री ने कहा कि सेना के जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इस हमले की कीमत चुकानी होगी।

Created On :   13 Feb 2018 10:01 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story