बॉलीवुड को लगी ड्रग्स की लत, भाजपा सांसद रवि किशन ने उठाई लोकसभा में आवाज
- बॉलीवुड को लगी ड्रग्स की लत
- भाजपा सांसद रवि किशन ने उठाई लोकसभा में आवाज
नई दिल्ली, 14 सितम्बर (आईएएनएस)। फिल्म अभिनेता और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने लोकसभा में सोमवार को ड्रग्स का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड को ड्रग्स की लत लग चुकी है। रवि किशन ने सुशांत सिंह केस में ड्रग एंगल की छानबीन कर रहीं एनसीबी की तारीफ की।
भाजपा के लोकसभा सांसद रवि किशन ने कहा कि, पाकिस्तान और चीन से देश में ड्रग्स की बड़े पैमाने पर सप्लाई होती है। देश में पंजाब और नेपाल के रास्ते ड्रग्स का खेल चल रहा है। जिसके कारण देश के युवा ड्रग्स का शिकार हो रहे हैं।
फिल्म अभिनेता और सांसद रवि किशन ने ड्रग्स को बेहद गंभीर मुद्दा बताते हुए केंद्र सरकार से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने सुशांत केस में चल रहे ड्रग एंगल में हुई गिरफ्तारियों को लेकर कहा कि नॉरकोटिक्स ब्यूरो सराहनीय काम कर रहा है। ड्रग नेटवर्क को तोड़ने के लिए कठोर कदम उठाना जरूरी है।
एनएनएम/एएनएम
Created On :   14 Sept 2020 3:31 PM IST