- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Bollywood Celebs Reaction on Pulwama Terror Attack
दैनिक भास्कर हिंदी: Pulwama Terror Attack: फिल्म इंडस्ट्री ने बताई कायराना हरकत, जाहिर किया गुस्सा

हाईलाइट
- पुलवामा में हुए हमले के चलते सिनेमा जगत से जुड़े लोगों ने गुस्सा जाहिर किया।
- रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर लिखा कि "पुलवामा से वाकई बेहद दर्दनाक खबर आ रही है। उन शहीदों के परिवार को मेरी सांत्वना, जिन्होंने किसी अपने को खोया है।
- उरी द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म में काम कर चुके मोहित रैना ने आतंकवादियों की इस हरकत को कायराना बताया।
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। देश में गुरुवार को एक दिल देहला देने वाला हादसा हुआ। जिसकी चारों तरफ घोर निंदा की जा रही है। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए इस हमलें से 40 CRPF जवान शहीद हो गए हैं व 45 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इस हादसे के बाद देश के हर नागरिक के मन में रोष है। बताया जा रहा है कि उरी हमले के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा आतंकवादी हमला है।
इस हादसे के चलते सिनेमा जगत से जुड़े लोगों ने गुस्सा जाहिर किया। मोहित रैना, सलमान खान, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, अक्षय कुमार, अशोक पंडित, अनुपम खेर, मधुर भंडारकर, वरुण धवन, विशाल डडलानी, गुल पनाग, रितेश देशमुख आदि ने इस घटना की भरसक निंदा की और इसे कायराना हरकत बताई।
Absolutely tragic news coming from #Pulwama - Condolences to the families of the martyrs- & prayers for the injured jawans. Cowards are at it again. Absolutely deplorable. #pulwamaterrorattack
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) February 14, 2019
रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर लिखा कि "पुलवामा से वाकई बेहद दर्दनाक खबर आ रही है। उन शहीदों के परिवार को मेरी सांत्वना, जिन्होंने किसी अपने को खोया है। कायरों ने फिर एक बार निंदनीय काम किया।"
Speechless & saddened to see that 13 of our jawans have been martyred in #Pulwama, #Kashmir by #JaishEMohammed terror group. In a country where so called liberals are demanding mortal remains of #AfzalGuru, such tragedies will occur. Arrest them, hang them. Heartfelt condolences. pic.twitter.com/nMk9aQqir1
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) February 14, 2019
फिल्मकार अशोक पंडित ने एक वीडियों के जरिए अपनी बात कही- "जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए गए आतंकी हमले में हमारे 13 जवानों शहीद हो गए। से सब देखना बेहद दुखद है। जिस देश में तथा-कथित लिबरल अफजल गुरु को माफी देने की मांग करते हैं, वहां ऐसी घटनाएं होती रहेंगी। मैं सरकार से गुजारिश करना चाहता हूं कि उन दुश्मनों को तत्काल जवाब दें, जो हमारे जवानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।"
Rest in Peace,brave sons of India. When will they realise there is no FREEDOM because there is no SLAVERY.Just being played by few self centered,greedy people with malicious intentions.Loss of life is just pure loss of life.Hope someday sense will prevail #Pulwama #sad
— mohit raina (@mohituraina) February 14, 2019
उरी द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म में काम कर चुके मोहित रैना ने आतंकवादियों की इस हरकत को कायराना बताया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा "भारत के बहादुर बेटों को श्रद्धांजलि। कब उन्हें (आतंकी) पता चलेगा कि कोई स्वतंत्रता नहीं है, क्योंकि कोई गुलामी नहीं है। ये कुछ खुद तक सीमित और लालची लोगों का खेला हुआ खेल है। ये साफ तौर पर जीवन का नुकसान है।"
Deeply Saddened and so angry to know about the cowardly attack on @crpfindia convoy in #Pulwama. My heart goes out to the members of the family who have today lost a SON, a BROTHER, a HUSBAND or a FATHER. Prayers for the speedy recovery of the injured.
— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 14, 2019
इसके साथ ही बॉलीवुड से जुड़े अन्य कलाकरों ने इस हमले के प्रति गुस्सा जाहिर किया है। एक्टर अनुपम खेर और मधुर भंडारकर ने इस हमले की निंदा की।
Saddened to here about the cowardly and heinous attack on #CRPF convoy in #Pulwama today. My deepest condolences to the families of our brave Jawans who were martyred. Prayers for the speedy recovery of the injured.
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) February 14, 2019
आपको बता दें कि यह धमाका इतना तेज था कि सेना की गाड़ी का नामो निशान तक नहीं बचा। सेना के जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इतना ही नहीं जवानों की पूरी लाश तक नहीं मिल सकी। किसी का हाथ तो किसी का पैर, हमले के बाद सिर्फ इतना ही नजर आया।
The #PulwamaTerrorAttack is a cowardly attack on our soldiers. Heart goes out to our heroes saving our country who have to face an enemy who will hide and attack.
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) February 14, 2019
Numb beyond belief at the dastardly terror attack on #CRPF soldiers in #Pulwama. May God give peace to their souls, and strength to their grieving families. Wishing the injured a speedy recovery. We can’t let this be forgotten.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 14, 2019
Such terrible news coming from #Pulwama. Today when people are celebrating love, hate raises it’s ugly head too. My thoughts and prayers for the martyrs and their families.
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) February 14, 2019
Horrible and disgusting. Anger can't be put into words. #KashmirTerrorAttack
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 14, 2019
My deepest thoughts and prayers are with the victims of the Pulwama attacks and their families.
— Karan Johar (@karanjohar) February 14, 2019
क्लोजिंग बेल: गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 236 अंक टूटा, निफ्टी भी फिसला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (24 मई 2022, मंगलवार) उतार चढ़ाव के बाद शाम को गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 236.00 अंक यानी कि 0.43% नीचे 54,052.61 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 89.50 अंक यानी कि 0.55% की गिरावट के साथ 16125.15 के स्तर पर बंद हुआ।
हालांकि बैंक निफ्टी 42 अंकों की बढ़त के साथ 34290 पर बंद हुआ। इंडिया विक्स 9.83 % बढ़कर 25.70 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में 33 शेयर लाल रहे जो एक व्यापक बिक्री की स्थिति दर्शाते हैं। निफ्टी शेयरों में डॉ रेड्डी, जीएनएफ सी, पावर ग्रिड, कोटक बैंक में सर्वोच्च तेजी रही। वहीं डिवीज लैब, टेक महिंद्रा, ग्रासिम, हिंदलिवर सबसे अधिक गिरे।
निफ्टी ने डेली टाइम फ्रेम पर शूटिंग स्टार पैटर्न बनाया है जो आनेवाले सत्र के लिए मंदी का संकेत है। पिछले 14 दिनों से निफ्टी 15750 से 16410 के बीच ट्रेड कर रहा है। किसी भी तरफ इन दोनों स्तरों में ब्रेकआउट होने पर ही निफ्टी की अगली बड़ी दिशा निर्धारित होगी। इसके अतिरिक्त निफ्टी ने 21 दिनों के मूविंग एवरेज की नीचे समाप्ति दी है जो उसमे कमजोरी का संकेत है।
हालांकि मोमेन्टम संकेतक एमएसीडी तथा स्टॉकिस्टिक सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे हैं, ओवेरसोल्ड क्षेत्र से वापसी की है, ये निफ्टी में तेजी का संकेत है। निफ्टी 16000 पर मजबूत सपोर्ट ले सकता है, तेजी की दशा में 16300 का स्तर एक तात्कालिक अवरोध हो सकता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 33600 तथा अवरोध 34800 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 73 अंकों की बढ़त के साथ 54,362 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 26 अंकों की तेजी के साथ 16,241 के स्तर पर खुला था।
पलक कोठारी
शोध सहयोगी
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पुलवामा हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ, देंगे कड़ा जवाब : राजनाथ
दैनिक भास्कर हिंदी: Bday Spl: अपने फिल्मी कॅरियर से खुश थे प्राण, जिंदगी के अंतिम दिनों में कही थी ये बात
दैनिक भास्कर हिंदी: बोमन के घर आई खुशखबरी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
दैनिक भास्कर हिंदी: Amrita Singh Birthday: पहली ही फिल्म में दिया था किसिंग सीन, ये अफेयर्स भी रहे चर्चा में
दैनिक भास्कर हिंदी: झलका नीतू का दर्द, लिखा -शादी के 38 साल बाद यही होता है