बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर को गोली मारने का आरोप, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जीतू फौजी
- जीतू फौजी पर इंस्पेक्टर सुबोध सिंह पर गोली चलाने का आरोप है।
- बुलंदशहर हिंसा में आरोपी जवान जितेंद्र मलिक पर विवाद बढ़ता जा रहा है।
- शनिवार को जितेंद्र मलिका उर्फ जीतू फौजी का भाई भी उसके बचाव में उतर आया है।
डिजिटल डेस्क, बुलंदशहर। बुलंदशहर हिंसा के दौरान हुई इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या के आरोपी जीतू फौजी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। रविवार को कोर्ट ने सुनवाई के दौरान यह फैसला सुनाया। इससे पहले शनिवार को जवान जितेंद्र मलिक उर्फ जीतू को 22 राष्ट्रीय राइफल्स ने हिरासत में लेकर यूपी पुलिस को सौंप दिया था। वहीं जीतू के भाई धर्मेंद्र मलिक का कहना है कि उनके भाई को इस मामले में जबरन फंसाया जा रहा है। धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि पुलिस साजिश के तहत उसके भाई को फंसा रही है, जबकि जीतू बेगुनाह है।
शनिवार को मीडिया से बात करते हुए धर्मेंद्र ने कहा, "मेरे भाई को किसी साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। वह इंस्पेक्टर की हत्या में शामिल नहीं है। मेरे पास इसे साबित करने के लिए सबूत भी मौजूद है। मेरे पास यह सबूत है कि मेरा भाई हिंसा के वक्त वहां मौजूद नहीं था। मैं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विनती करता हूं कि वह हमारी मदद करें।"
Dharmendra Malik,brother of army jawan named in #Bulandshar FIR:My brother is being trapped in some conspiracy,he"s not involved in the killing of Inspector. I"ve evidence to prove that my brother wasn"t present at the site where the incident took place. I request CM to help me. pic.twitter.com/AiaOTj146e
— ANI UP (@ANINewsUP) December 8, 2018
बता दें कि बुलंदशहर में गौमांस मिलने को लेकर भड़की हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की मौत हो गई थी। इस मामले में कुछ आरोपी पकड़े जा चुके हैं। वहीं पुलिस पर हमला करने की जुर्म में जीतू फौजी पर भी FIR दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि आरोप लगने के बाद जीतू फौजी भाग गया था। जीतू की पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर के सोपोर में तैनात है। पुलिस के अनुसार कुछ आरोपियों ने यह भी कबूला है कि गोली जीतू फौजी ने चलाई थी। इसके बाद पुलिस और यूपी STF जम्मू कश्मीर पहुंची है। ऐसा माना जा रहा है कि रविवार को सेना जीतू को यूपी पुलिस को सौंप देगी।
Created On :   8 Dec 2018 8:52 PM IST