बुलंदशहर हिंसा पर बोले आर्मी चीफ, सबूत मिला तो जीतू को पुलिस के हवाले कर देंगे
- घटना के दिन से ही फराहर है जीतू
- नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
- भारतीय सेना में जवन है जीतू
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बुलंदशहर में हुई हिंसा पर आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत का बयान सामने आया है। हिंसा में 11वें नंबर का आरोपी बनाया गया जितेंद्र मलिक उर्फ जीतू फौजी के खिलाफ सबूत मिलने पर उसे पुलिस को सौंप दिया जाएगा। रावत ने कहा कि पुलिस सबूत पेश करती है तो हम पूरा सहयोग करेंगे। इंस्पेक्टर को जिस हथियार से गोली मारी गई, पुलिस उसकी तलाश करने बुलंदशहर भी जाएगी।
बता दें कि घटना के वीडियो सामने आने के बाद जीतू फौजी जम्मू भाग गया है। इसके बाद यूपी पुलिस की एक टीम भी हवाई जहाज से जम्मू पहुंची है। एफआईआर में आरोपी नंबर 11 के रूप में जीतेंद्र सिंह उर्फ जीतू फौजी का नाम है। जीतू भारतीय सेना में जवान है, जो इस समय कश्मीर में तैनात है। जीतू को इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या के मामले में आरोपी बनाया गया है। घटना वाले दिन के बाद से वह फरार है। जीतू को ढूंढने के लिए बुलंदशहर से पुलिस की एक टीम जम्मू कश्मीर पहुंची है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने मामले की जांच के लिए एसाईटी गठित की है। एसाईटी उन 14 वीडियो की जांच कर रही है, जो हिंसा के दौरान बनाए गए है। यूपी पुलिस के मुताबिक इनमें से कई वीडियो में जीतू को हिंसा करते हुए देखा गया है। पुलिस गवाहों के साथ आरोपियों के भी बयान दर्ज कर रही है। जीतू को ढूंढने के लिए यूपी पुलिस की एक टीम उधमपुर बेस के नॉर्दन कमांड के कई अधिकारियों से भी शुक्रवार को मिली थी। सेना ने यूपी पुलिस को जांच में मदद करने का भरोसा दिया था।
बता दें कि जीतू फौजी का पुराना कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। दरअसल, चित्सौना के इंटर कॉलेज से हाईस्कूल तक की पढ़ाई करने के बाद जीतू ने पब्लिक इंटर कॉलेज स्याना से 12वीं पास की। जीतू को सेना में काम करते हुए 4 साल हो चुके हैं, उसकी उम्र 24 साल के करीब बताई जा रही है। जीतू की शादी हो चुकी है और उसका एक 10 महीने का बच्चा भी है। जीतू के चाचा ब्रह्म सिंह ने इस बात कि पुष्टि की है कि जीतू हिंसा वाली जगह पर मौजूद था।
Created On :   8 Dec 2018 11:56 AM IST