बुंदेलखंड : पानी पर विवाद में किसान की मौत

Bundelkhand: Farmer killed in water dispute
बुंदेलखंड : पानी पर विवाद में किसान की मौत
बुंदेलखंड : पानी पर विवाद में किसान की मौत
हाईलाइट
  • बुंदेलखंड : पानी पर विवाद में किसान की मौत

छतरपुर, 27 फरवरी (आईएएनएस)। बुंदेलखंड में गर्मी की शुरुआत से पहले ही पानी को लेकर विवाद और झगड़ों के सिलसिले शुरू हो गए हैं। ऐसे ही एक मामले में खेत में सिंचाई के पानी को लेकर हुए विवाद में एक किसान की जान चली गई। पुलिस ने एक परिवार के तीन सदस्यों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, छतरपुर जिले के बमीठा थानाक्षेत्र में मोहन पटेल (40) ने वैशाली मिश्रा से मजगुवां में चार एकड़ खेती की जमीन खरीदी थी। इस जमीन की सिंचाई के लिए मिश्रा और पटेल के बीच समझौता भी हुआ था। मंगलवार को मोहन अपने खेत की सिंचाई कर रहा था तभी उसका वैशाली के पुत्र हरिराम से विवाद हुआ। मोहन ने हरिराम की पिटाई कर दी।

पुलिस के अनुसार, मंगलवार की देर शाम को वैशाली ने अपने दो बेटों हरिराम व अनारी के साथ मोहन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मोहन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

बमीठा के थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि मोहन के बयान के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है।

Created On :   27 Feb 2020 1:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story