- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- bus and the truck between collision in Supaul 2 died 50 injured
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार: सुपौल में बस और ट्रक की सीधी टक्कर, 2 की मौत, 50 से ज्यादा जख्मी

डिजिटल डेस्क, सुपौल। बिहार के सुपौल में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। बस और ट्रक की सीधी टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 50 से अधिक यात्री घायल हो गए। घटना राघोपुर थाना क्षेत्र के गांधीनगर की है। बस पटना से किशनगंज जा रही थी इसी दौरान वो ट्रक से टकरा गई और NH 57 के नीचे गड्ढे में गिर पड़ी। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल खिड़की और गेट को काटकर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बस देर रात पटना से किशनगंज के लिए खुली थी, सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दुघर्टना उस समय हुई, जब बस धर्मपट्टी गांव के निकट सामने से टर्न ले रहे एक ट्रक के कारण संतुलन खो बैठी। इस कारण चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और वह सड़क किनारे एक चाय-पान की दुकान को तोड़ते हुए बस गड्ढे में गिर गई।
स्थानीय लाेगों के अनुसार धर्मपट्टी स्थित एक धर्मकांटा पर हमेशा बड़ी गाड़ियां लगी रहती हैं। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। प्रशासन को इसकी सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। बता दें कि रविवार को भी सुपौल में एक बड़ा हादसा हुआ था। जिसमें स्कूली बच्चों और शिक्षकों से भरी एक बस पलट गई थी। इस घटना में बस में छात्र-छात्राओं, शिक्षक और रसोइया सहित कुल 52 लोग सवार थे जो घायल हो गए। पूर्णिया से स्कूली बच्चों को परिभ्रमण कराने निकली बस रविवार को सुपौल बलुआ बाजार स्थित मुख्य नहर मोड़ के पास पलट गई। हादसा एसएच 91 पर हुआ। घटना का कारण था कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी। ड्राइवर घटना के बाद से ही फरार है।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: हिमाचल के ऊना में बड़ा बस हादसा, खाई में गिरी बस, 6 लोगों की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: मंदसौर में बस पलटी, 10 लोगों की मौत, 30 से अधिक घायल
दैनिक भास्कर हिंदी: हिमाचल प्रदेश में स्कूल बस खाई में गिरी, 29 बच्चों समेत 32 की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: मौत के मुंह से बाल -बाल बचे बच्चे, स्कूल बस को ट्रक ने मारी टक्कर