मप्र में बस नदी में गिरी, 6 की मौत और 19 घायल

Bus falls in MP, 6 killed and 19 injured in MP
मप्र में बस नदी में गिरी, 6 की मौत और 19 घायल
मप्र में बस नदी में गिरी, 6 की मौत और 19 घायल

रायसेन, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। इस हादसे में छह यात्रियों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात को लगभग एक बजे इंदौर से छतरपुर जा रही निजी बस अनियंत्रित होकर रीछन नदी में जा गिरी। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से नौ की हालत गंभीर है और उन्हें उपचार के लिए भोपाल रेफर किया गया है। वहीं 10 घायल यात्रियों का रायसेन के अस्पताल में इलाज जारी है ।

पुलिस के अनुसार, राजधानी से लगभग 40 किलोमीटर दूर यह हादसा हुआ है। इंदौर से छतरपुर की ओर जा रही बस में 45 यात्री सवार थे। बस पुल से गुजरते समय अनियंत्रित हो कर नदी में जा गिरी। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अमले के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य चलाकर सभी को बाहर निकाला गया।

Created On :   3 Oct 2019 11:00 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story