सरकारी कर्मचारियों को मिला केंद्र का तोहफा, 2% बढ़ाया गया महंगाई भत्ता

Cabinet increases dearness allowance by 2 per cent for central government employees
सरकारी कर्मचारियों को मिला केंद्र का तोहफा, 2% बढ़ाया गया महंगाई भत्ता
सरकारी कर्मचारियों को मिला केंद्र का तोहफा, 2% बढ़ाया गया महंगाई भत्ता
हाईलाइट
  • 2% बढ़ाया गया महंगाई भत्ता।
  • अभी तक 7 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता 2 फीसदी बढ़ाए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। अनुमान के मुताबिक मंहगाई भत्ते को दो फीसदी तक बढ़ाया गया है। इससे पहले महंगाई भत्ता बढ़ाने का प्रस्ताव कैबिनेट के सामने रखा गया था। 

अभी 7 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता था
मौजूदा समय में केंद्रीय कर्मचारियों को 7 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता था, जिसे बढ़ाकर 9 फीसदी करने पर बुधवार को कैबिनेट की बैठक में मुहर लग गई। इस प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को इसका लाभ 1 जुलाई से मिलेगा। देश में 48 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 61 लाख से ज्यादा पेंशनर हैं।  यह बढ़ोत्तरी 7वें वेतन आयोग द्वारा तय फॉर्मूले के आधार पर की गई है।

क्या होता है महंगाई भत्ता
महंगई भत्ते को डियरनेस अलाउंस भी कहा जाता है, ये सरकारी कर्मचारियों, पब्लिक सेक्टर कर्मचारियों और पेंशनरों को मिलता है। भारत के अलावा पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी कर्मचारियों को डीए देने की व्यवस्था है। 

 

 

Created On :   29 Aug 2018 8:10 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story