- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- CAG says govt oil companies have spent several crores for statue
दैनिक भास्कर हिंदी: CAG ने सरकार से पूछा - क्या सरकारी तेल कंपनियां बनवा रही हैं सरदार पटेल की प्रतिमा

हाईलाइट
- CAG ने सरकार से पूछे सवाल।
- CAG ने कहा सरकारी तेल कंपनियां खर्च कर रही है करोड़ रुपए खर्च।
- ONGC, OIL, BPCL, HPCL जैसी कंपनियां शामिल।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के तट पर बनाए जा रही सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर सवाल खड़े होने लगे हैं। कॉम्पट्रोलर और ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया (CAG) ने सरकारी तेल कंपनियों पर विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा बनाने को लेकर दखल देने की बात कही है। CAG ने कहा कि इन कंपनियों ने वल्लभभाई की प्रतिमा बनाने पर कॉरपोरेट सोशल रेसपॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत कई करोड़ रुपए खर्च किए हैं। CAG ने कहा कि यह CSR नियमानुसार गलत है। इन कंपनियों में ONGC, ऑयल इंडिया लिमिटेड (IOL), भारत पेट्रोलियम (BPCL), हिंदुस्तान पेट्रोलिम (HPCL) और इंडियन ऑयल (IOC) शामिल हैं।
CAG ने मंगलवार को संसद में एक रिपोर्ट पेश की। CAG ने अपनी इस रिपोर्ट में कहा कि इस प्रतिमा पर ONGC ने 50 करोड़, इंडियन ऑयल ने 21.8 करोड़, BPCL, HPCL और OIL ने 25 करोड़ रुपए योगदान दिया है। यह योगदान CSR फंड के तहत की गई है। CAG के मुताबिक CSR के नियमों के तहत कोई भी कंपनी किसी राष्ट्रीय धरोहर को बचाने के लिए CSR फंड का इस्तमाल कर सकती है, लेकिन सरदार पटेल की यह प्रतिमा राष्ट्रीय धरोहर नहीं मानी जा सकती। इसलिए तेल कंपनियों द्वारा उठाया गया यह कदम नियमों के खिलाफ है और इसकी जांच होनी चाहिए।
वहीं स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के नाम से बन रही इस प्रतिमा के लिए सरकार काफी प्रचार प्रसार कर रही है। इसके लिए सरकार ने कई एड फिल्म भी जारी की हैं। इस प्रचार प्रसार का थीम है, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी - लोहा कैंपेन - कहानी हर गांव की। इस ऐड के लिए सरकार की ओर से कई दावे भी किये जा रहे हैं। इस मूर्ति को बनाने के लिए गुजरात में पूरे देश से लोहा एकत्रित किया जा रहा है। इनमें किसानों द्वारा भेजे जा रहे फावड़े, कुदाल, हल इत्यादि शामिल हैं। इस प्रतिमा की वेबसाइट पर यह भी दावा किया गया है कि देशभर से अबतक 1 लाख 69 हजार लोहे के सामान जमा किये जा चुके हैं।
बता दें कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा का निर्माण किया जाना है। यह प्रतिमा कांसे की होगी। इसके साथ ही मेमोरियल गार्डन, श्रेष्ठ भारत भवन नाम के एक कन्वेंशन सेंटर का भी निर्माण किया जाना है। इस प्रोजेक्ट में 2,989 करोड़ रुपए के खर्च का आंकलन किया गया है। इस प्रतिमा को बनाने का टेंडर लार्सन और टूब्रो कंपनी को दिया गया है।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: डोनाल्ड ट्रंप की इमीग्रेशन नीति के विरोध में स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर चढ़ी महिला
दैनिक भास्कर हिंदी: लोनावला वैक्स म्यूजियम में नजर आएंगे मोम के आठवले, मुख्यमंत्री ने किया अनावरण
दैनिक भास्कर हिंदी: म्यूजियम में रखी जाएगी अमेरिकी राष्ट्रपति की न्यूड स्टेच्यू, 18 लाख में बिकी
दैनिक भास्कर हिंदी: 'सरदार पटेल ने की थी चीन-पाकिस्तान के साथ युद्ध की भविष्यवाणी'
दैनिक भास्कर हिंदी: सरदार पटेल न होते तो पूरे कश्मीर पर होता पाकिस्तान का कब्जा