Maharashtra News: ठाकरे ब्रदर्स के साथ आने के सवाल पर नारायण राणे ने दी प्रतिक्रिया, कहा- 'हमें इससे कोई फर्क..'

ठाकरे ब्रदर्स के साथ आने के सवाल पर नारायण राणे ने दी प्रतिक्रिया, कहा- हमें इससे कोई फर्क..
  • पूर्व केंद्रीय मंत्री से ठाकरे ब्रदर्स के साथ आने पर किया सवाल
  • नारायण राणे ने दी गठबंधन पर प्रतिक्रिया
  • नारायण राणे ने बताया कि नहीं पड़ता है उनको फर्क

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे साथ आने की चर्चा पर पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे से बुधवार को कई सवाल किए गए हैं। वहीं, उद्धव ठाकरे ने कहा है कि, दो भाई साथ में आ रहे हैं तो बीजेपी को परेशानी क्यों हो रही है। इस पर नारायण राणे ने कहा हैकि, हम लोगों को तकलीफ कुछ नहीं है। दो भाई नहीं, सब और भाई के साथ में ले आएं। इससे बीजेपी को बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता है। पहले तो साथ में ही थे, बीजेपी, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ये तीनों पार्टी के पास 235 विधायक हैं तो इसमें कोई चिंता नहीं है।

राज ठाकरे को जाना है या नहीं, ये वो बताएं- नारायण राणे

नारायण राणे ने आगे ये भी कहा है कि, ये राज ठाकरे का सवाल है कि उन्हें साथ में आना है या नहीं। साथ जाना सही या नहीं है, ये तो उनको ही समझना पड़ेगा। ये जिम्मेदारी उनकी है ना कि हमारी।

उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना

मराठी भाषा विवाद को लेकर उद्धव ठाकरे पर नारायण राणे ने निशाना साधते हुए कहा है कि, राजनीति के लिए कुछ तो वजह होनी चाहिए। उनको कुछ भी नहीं मिलता है चाहें वो किसान हों या कामगार हों। महाराष्ट्र की जनता का वो सवाल उठा नहीं सकते हैं। उनमें ताकत ही नहीं है। जब वे सीएम थे तब भी उन्होंने कुछ नहीं किया था। ढाई साल में सिर्फ दो दिन मंत्रालय आए थे। उनका काम कुछ भी नहीं था और आज भी बिल्कुल नहीं है। अब भी जब दूसरे लोग मराठी भाषा का मुद्दा उठा रहे हैं तो उसमें भी वो आगे-आगे श्रेय लेने के लिए पहुंच जा रहे हैं।

मराठी युवाओं को लेकर नारायण राणे ने साधा उद्धव ठाकरे पर निशाना

नारायण राणे ने आगे कहा कि, उद्धव ठाकरे मराठी-मराठी क्यों करते रहते हैं? उनसे अगर पूछा जाए तो उन्होंने कितने मराठी युवाओं को नौकरी दी है या क्या पॉलिसी लेकर आए हैं। सोनिया गांधी और शरद पवार के साथ चले गए थे और तब उनको मराठी याद नहीं आई थी। उद्धव ठाकरे कभी भी एक जगह खड़े नहीं रहते हैं।

Created On :   2 July 2025 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story