दाती महाराज खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन के लिए मामला दर्ज

Case filed for lockdown violation against Dati Maharaj
दाती महाराज खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन के लिए मामला दर्ज
दाती महाराज खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन के लिए मामला दर्ज

नई दिल्ली, 23 मई (आईएएनएस)। शनिधाम मंदिर के प्रमुख पुजारी और मुख्य कर्ताधर्ता दाती महाराज व उनके कुछ अनुयायियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन के लिए एक आपराधिक मामला दर्ज किया है। यह मामला दक्षिण दिल्ली जिले के मैदानगढ़ी थाने दर्ज किया गया है।

दर्ज मामले के मुताबिक, मुख्य आरोपी और उनके समर्थकों ने इलाके में कुछ ऐसे पोस्टर छपवाकर लगवाए, जिनसे लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप साबित होते हैं। साथ ही महामारी अधिनियम के तहत भी पुलिस ने इसी एफआईआर में इन सबको आरोपी बनाया है।

अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिला पुलिस के मुताबिक, मुकदमा 188/34 आईपीसी, डीडीएमए एक्ट की धारा 54बी और महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत दर्ज हुआ है। शनिवार को ही दर्ज इस मामले की जांच चल रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Created On :   23 May 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story