65 साल से अधिक उम्र वालों के लिए चर्च में अनुमति चाहते हैं कैथोलिक कार्डिनल
तिरुवनंतपुरम, 6 जून (आईएएनएस)। लॉकडाउन मानदंडों में सोमवार से मिलने जा रही ढील में पूजा स्थल आम लोगों के लिए खुल जाएंगे। लेकिन इससे पहले ही 65 वर्ष से अधिक आयु वालों को अनुमति नहीं देने के फैसले ने कैथोलिक बिशप कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष को निराश कर दिया।
तिरुवनंतपुरम स्थित मुख्यालय वाले सिरो मलंकारा कैथोलिक चर्च के प्रमुख, कार्डिनल मोरन मार बसेलिओस क्लीमिस कैथोलिकोस ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में इच्छा जाहिर की है कि जब बाकी सब कुछ खुल गया है तो चर्च में आने की अनुमति भी मिले।
60 वर्षीय कार्डिनल ने कहा, आज स्थिति यह है कि लॉकडाउन मानदंडों में ढील के बाद दुकानों, मॉल, रेस्तरां, शराब दुकानें सभी खुल गए हैं, लेकिन पूजा के स्थानों पर प्रतिबंध है, विशेष रूप से 65 वर्ष की आयु से ऊपर के लोगों के लिए जो उचित नहीं है।
कार्डिनल ने कहा कि हम ऐसे लोगों के लिए विशेष व्यवस्था करने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि कोविड के समय में लगाए गए सभी प्रतिबंधों के बाद चर्च सहित सभी ने निर्देशों का पालन किया।
Created On :   6 Jun 2020 4:00 PM IST