सीबीआई ने रजौरी में खाद्य आपूर्ति अधिकारी को गिरफ्तार किया
- सीबीआई ने रजौरी में खाद्य आपूर्ति अधिकारी को गिरफ्तार किया
नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने जम्मू एवं कश्मीर के रजौरी जिले में उपभोक्ता एवं जन वितरण कार्यालय में खाद्य आपूर्ति अधिकारी के तौर पर काम करने वाले एक कनिष्ठ सहायक को घूस के एक मामले में गिरफ्तार किया है।
सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी की पहचान शदाब चौधरी के रूप में हुई है।
चौधरी के खिलाफ 22,500 रुपये के घूस मांगने के मामले में भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत एक केस दर्ज किया गया है। अधिकारी ने कहा कि दरअसल 75,419 रुपये की राशि पीडीएस आपूर्ति के लिए एक डीलर को दिया गया था, इसी में से चौधरी ने कमीशन के रूप में 30 प्रतिशत की राशि यानी 22,500 रुपये मांगे।
सीबीआई अधिकारी ने कहा कि राशि भेजे जाने के बाद आरोपी अधिकारी शिकायतकर्ता और उसके पिता को घूस की राशि देने के लिए दबाव बनाने लगा।
सीबीआई टीम ने रजौरी में चौधरी के आवासीय और आधिकारिक आवास पर छापे मारे।
आरएचए/एएनएम
Created On :   21 Oct 2020 7:01 PM IST