रिश्वत मामले में सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के एसआई और हेड कांस्टेबल को किया गिरफ्तार
- रिश्वत मामले में सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के एसआई और हेड कांस्टेबल को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को कहा कि उसने रिश्वत लेने के मामले में दिल्ली पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर और एक हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है।
हथियार लाइसेंस सत्यापन के बदले शिकायतकर्ता से 50,000 रुपये मांगने के आरोप में सीबीआई ने पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर पुलिस स्टेशन में तैनात एसआई हरि मोहन गौतम और हेड कांस्टेबल महिपाल ढाका पर मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
सीबीआई ने दावा किया कि दोनों ने पहले 50 हजार रुपये मांगे लेकिन बाद में 10,000 लेने के लिए समझौता कर लिया।
सीबीआई ने कहा, सीबीआई ने जाल बिछाया और 10,000 रुपये लेते हुए एसआई को रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद हेड कांस्टेबल को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
एजेंसी ने कहा कि उसने दिल्ली में आरोपियों के दफ्तर और घर पर भी तलाशी ली।
एसडीजे/एएनएम
Created On :   13 Oct 2020 9:30 PM IST