भाजपा शासन में सीबीआई बन गई पान की दुकान : महाराष्ट्र के मंत्री

CBI becomes a paan shop under BJP rule: Maharashtra minister
भाजपा शासन में सीबीआई बन गई पान की दुकान : महाराष्ट्र के मंत्री
भाजपा शासन में सीबीआई बन गई पान की दुकान : महाराष्ट्र के मंत्री
हाईलाइट
  • भाजपा शासन में सीबीआई बन गई पान की दुकान : महाराष्ट्र के मंत्री

मुंबई, 20 नवंबर (आईएएनएस)। गुरुवार को सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को खारिज करते हुए महाराष्ट्र के टेक्सटाइल मंत्री असलम शेख ने शुक्रवार को कहा कि सीबीआई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासन में पान की दुकान बन गई है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शेख ने फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, भाजपा शासन मेंसीबीआई पान पत्ती की दुकान बन गई है, खासतौर से गैर-भाजपा शासित राज्यों में ये कहीं भी चले जाते हैं और किसी को भी गिरफ्तार कर लेते हैं।

सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि सीबीआई को अनिवार्य रूप से अपने अधिकार क्षेत्र में जांच से पहले राज्य सरकार की अनुमति लेनी चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस बीआर गवई की पीठ ने मंगलवार को अपने निर्णय में कहा था कि सीबीआई राज्य सरकार की सहमति के बिना किसी मामले में जांच शुरू नहीं कर सकती और केंद्र सरकार राज्य की सहमति के बगैर जांच एजेंसी के क्षेत्राधिकार का दायरा बढ़ाकर राज्य के मामलों में लागू नहीं कर सकता।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   20 Nov 2020 3:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story