ऋण धोखाधड़ी मामले में बसपा विधायक की कंपनी समेत 4 ठिकानों पर सीबीआई के छापे

CBI raids on 4 locations including BSP MLAs company in debt fraud case
ऋण धोखाधड़ी मामले में बसपा विधायक की कंपनी समेत 4 ठिकानों पर सीबीआई के छापे
ऋण धोखाधड़ी मामले में बसपा विधायक की कंपनी समेत 4 ठिकानों पर सीबीआई के छापे
हाईलाइट
  • ऋण धोखाधड़ी मामले में बसपा विधायक की कंपनी समेत 4 ठिकानों पर सीबीआई के छापे

नोएडा/लखनऊ, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को 754.25 करोड़ रुपये के ऋण धोखाधड़ी मामले में चार स्थानों पर छापे मारे। सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि इन छापों में बहुजन समाज पार्टी के विधायक विनय शंकर तिवारी से जुड़ी एक कंपनी पर भी छापा शामिल है।

सीबीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि छापे नोएडा और लखनऊ के चार स्थानों पर मारे गए हैं।

उन्होंने कहा कि छापे गंगोत्री एंटरप्राइजेज, अजीत पांडे, विनय शंकर तिवारी, रितु तिवारी और रॉयल एम्पायर मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर केस दर्ज करने के बाद मारे गए हैं।

विनय शंकर तिवारी गोरखपुर के चिल्लूपार से विधायक हैं। वह गंगोत्री एंटरप्राइजेज के मालिक हैं।

वो राज्य के पूर्व मंत्री हरि शंकर तिवारी के बेटे हैं।

एसकेपी/एसजीके

Created On :   19 Oct 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story